राजधानी दिल्ली से रामकरण साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा 27 तारिक से धरना एवम हड़ताल कर सरकार को चेतवानी दिया कि हर मजदूर किस भी तरह की क़ुरबानी देने को तैयार है साथ ही उस धरना में कई दुनिया के नेता आये हुए थे और उन नेताओं ने अपने विचार से सभी को अवगत कराया।