राजधानी दिल्ली से साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से आदिल उल ने बतया कि वे एक निजी कंपनी में टाइल्स पत्थर का काम किये उन्हें कुछ पैसा दिया गया परन्तु कुछ पैसा उनका उसी कंपनी में बकाया रहा गया था। जब वे अपने बकाया राशि को मांग तो उन्हें जान से मरने की धमिकी कंपनी प्रबंधन दी जाने लगी । उनके साथ दस मजदूर और थे जिनका पैसा बकाया उस कंपनी में बकाया है। अतः साझा मंच मोबाइल वाणी से गुजारिश करतें है कि उनकी इस समस्या में मदद करें।

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Sept. 14, 2018, 9:50 a.m. | Tags: int-PAJ