राजधानी दिल्ली से साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से वीर सिंह और इनके साथ सतीश कुमार जी जो एक निजी कंपनी में काम 15 वर्षो से करते थे। जब वीर सिंह ने सतीश जी से साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बातचीत किये तो उन्होंने बताया कि वे जिस कंपनी में काम करते थे उन्हें 12 हजार रूपये वेतन दिया जाता था। परन्तु वह वेतन भी सही तरीके से नहीं दिया जाता था ।साथ ही उन्होंने बताया की उन्हें ना तो नोटिस पेय दिया जा रहा और ना ही ग्रेच्युटी ही दिया जा रहा है।