राज्य बिहार,गया से हारून रशीद साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि जब कंपनी में कम्पलान्स वाले आते हैं तो कंपनी को पूरा साफ़ सफाई किया जाता है। और ये कहा जाता है की उन्हें ये कहना है की डबल और ओवर टाइम का पैसा मिलता है। पीएफ मिलता है,नाईट कभी नहीं लगता है ये सब बाते उनसे कहने को कहा जाता है। लेकिन जब कम्पलान्स वाले चले जाते हैं तो फिर पहले जैसा ही हाल हो जाता है