मध्यप्रदेश राज्य के रेवा जिला से राज कुमार जी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वे और उनके दोस्त पेपर के विज्ञापन के माध्यम से सूरत काम करने के लिए अपने जिला से बाहर एक निजी कंपनी में गये।परन्तु कंपनी में काम करने के दौरान उनके दोस्त की उंगली काट गई इस बात की जानकारी कमपनी प्रबंधन को दी तो कपनी प्रबंधन ने उनके दोस्त को दवा देकर छोड़ दिया दिया साथ ही उनके दोस्त को कुछ भी सहयता नहीं दिया।