मध्यप्रदेश राज्य के सीहोर जिला से साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बी.के तिवारी जी ने बताया की आधुनिक भारत में नई -नई तकनीकी के कारण मजदूरों को बेरोजगार रहना पड़ रहा है।क्योंकि भारत में तकनिकी रोजगार बढ़ती जा रही है। चूँकि मजदूर तकनिकी मशीनों के बारे में जानते तक नहीं है।क्योंकि वे इतने पढ़े -लिखे नहीं होते है।कारण यह है की गरीब वर्ग के मजदूरों की बेरोजगरी बढ़ती जा रही है।अतः सरकार को गरीब मजदूर और किसान की ओर भी ध्यान देना चाहिए। ताकि वे अपना और अपने परिवार का जीवन यापन परेशानी रहित कर सके।