राजधानी दिल्ली के आया नगर से साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते कि वे एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। उन्हें कमपनी के द्वारा कई महीनो से वेतन नहीं दिया गया था। उन्होंने इस बात की शिकायत थाना में कर दिया। जब कंपनी पर दबव पड़ा तो उन्होंने पुलिस वालो को घुस देकर केस को दबा दिया। और उनके वेतन को अभी तक नहीं दिया है।अतः उन्होंने साझा मंच मोबाइल वाणी से गुजारिश किया है कि उनकी इस विषय में मदद करें।