दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद के पीएफ ऑफिस से हमारे संवाददाता रफ़ी ने सांझा मंच के माध्यम से मोहन चंद्र जी के साथ बातचीत की। मोहन चंद्र जी , जो कि उत्तराखंड के अलमोड़ा से है ,उन्होंने सांझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया हैं कि उन्हें ठेकेदार ने एक कंपनी में काम दिलवाया था। और उसने कहा था कि 9500 रुपये दिलवाएंगे पर उन्हें 9000 ही दिया गया। ठेकेदार ने कहा था की ईएसआई और पीएफ नंबर दूंगा पर उसने ईएसआई कार्ड दिया और पीएफ नंबर नहीं दिया। कंपनी द्वारा छः महीने में 1040 रुपये पीएफ कटा है और ईएसआई मिला कर 1240 रुपये जमा हुआ है। पर जब उन्होंने कंपनी से पीएफ नंबर माँगा तो नहीं दिया जा रहा है। इससे पहले जिस कंपनी में काम किया था वहां उन्हें पूरा पैसा मिला था पर यहाँ नहीं दिया गया। उन्हें यहाँ रोज दिन पीएफ के पैसे निकालने के लिए बहुत धक्के खाने पड़ रहे हैं।