जिला चतरा के सिमरिया प्रखण्ड से राजु कुमार ने झारखण्ड मोबाइल मोबाइल वाणी को बताया कि कृषि उत्पादक का सहारा बना गाय का गोबर सिमरिया प्प्रखंड के समीप जबरा कोसाई पंचायत स्थित दर्जनो गांवो मे निवास करने वाले ग्रामीण अपने गांव में पशु पालन करते है यंहा के लोगो का एक मात्र साधन पशु पालन एव कृषि है।इस गांव में पानी की समस्या अधिक होती है जिससे पूर्ण रूप से खेती क्र पाना मुश्किल होता है यंहा के लोग ज्यादातर गाय,भेस,बकरी,सुवर आदि का पालन करते है,जो लोग आर्थिक रूप से कमजो, गरीब व लाचार होते है वो गाय व भेस से उत्पादित गोबर को अपने खेतो में डालते है जिससे खेतो को नमी और उर्वाकता शक्ति मिलती है।राजु कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार को यह कहना चाहते है की इस समस्या पर सुधार की जाए।
जिला चतरा के सिमरिया प्रखंड से राजु राय झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताते है कि चतरा मुख्य मार्ग की सड़क छतिग्रस्त हो जाने से वाहनो को आने-जाने में परेशानी हो रही है। सरकार विभाग को यह बताना चाहते है की सड़क के कार्य में चल रहे स्थिर गति से जन जीवन को काफी नुकशान हो रहा है अत:इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
धनबाद बाघमारा से जय प्रकाश जैसवाल जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की आज लोग पेड़ो को काट रहे हैं जिस कारन वातावरण को बहुत ही नुकसान हो रहा हैं और इस सम्बन्ध में वन विभाग ध्यान नहीं दे रही हैं, झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से वन विभाग के अधिकारीयों से अपील करते हैं अधिक से अधिक पेड़ो को लगाये और उनकी कटाई को रोकने का प्रयाश करे.
जिला बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड से गुलाबचंद महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताते है की बगुला बस्ती में mnrega की दयनीय हालत काफी ख़राब हो गई है बताते है की बरसात की शुरुवात हो चुकी है और कुआ की मरम्मत अब तक नहीं की गई है पैसे मांगने पर बताया जाता है की प्रखंड में पैसे अब तक नहीं है। जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है तथा मरम्मत के लिए उन्हें घर से पैसा देना पड़ता है अत:इस समस्या पर ध्यान दिया जाए.
जिला बोकारो से गुलाबचंद महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी मांगते है कि अन्य पंचायतो में खतियान की रसीद दी जा चुकी है परन्तु बगुला पंचयत में इस की कोई जानकारी नहीं दी गई है अत:कोई सुचना या जानकारी दि जाए।
Transcript Unavailable.
जिला धनबाद के बाघमारा प्रखण्ड से राधू राय ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि वितिये सूत्रों के अनुसार बाघमारा प्रखण्ड शोसत कार्यक्रम के तहत 250 सहियाओ को साईकिल दिया. गया जिससे सहियाओ को काफी ख़ुशी मिली इससे सभी सहियाओ को अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करने में सहूलियत मिलेगी तथा सम्बंधित स्वास्थ्य केंद्र, गांव कि बैठक में साईकिल से जाया करेंगी जिससे समय कि बचत एव कार्य में गुणात्मक वृद्धि होगी.साईकिल वितरण के मौके पर दीपा देवी,सुनीता देवी,आनंद यादव,रविन्द्र पांडे, आदि उपस्थित हुवे.
जेम्स हेरेंज पलामू से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की १४ जून को आयोजित मनिका में जन-सुनवाई के अंतर्गत दिल्ली से आई टीम ने चार पंचायतो के चार ग्राम का दौरा किया और सरकारी योजना का जायजा लिया और साथ ही उनके शिकायतों का समाधान किया. सुप्रीमकोर्ट के आदेशानुसार जिस पंचायत या गावं में ४० ऐसे बच्चे हैं जिनकी उम्र ०-६ वर्ष के बिच हैं वैसे टोलो में सर्वे करा कर उन्हें ICDS से जोड़ने हैं और साथ ही सभी वृद्ध ग्रामीणों को पेंशन योजना से जोड़ने की भी जरुरत हैं.
Transcript Unavailable.
गिरिडीह के राजधनवार से आरिफ कुरैशी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की उनके प्रखंड में बिजली की समस्या हैं और इसकी शियाकत जब वे अपने प्रखंड में करते हैं तो उन्हें बताया जाता हैं की बिजली उन्हें उपर से ही नहीं मिल रही हैं. कोडरमा में पावर हाउस से बिजली की सप्लाय होती हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सम्बंधित अधिकारीयों से अपील करते हैं की उनकी इस समस्या का समाधान किया जाये.