धनबाद: उमेश कुमार तुरी ने महुदा, धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि महुदा में लोग सबसे अधिक पेट की बीमारी से ग्रसित होते हैं. और यहाँ के लोग इसकी इलाज के निजी और सरकारी दोनो अस्पतालोका उपयोग करते हैं.

बोकारो: श्याम्पत दस ने चन्दनक्यारी प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि यहाँ के लोग सबसे ज्यादा बुखार से प्रभावित होते हैं और इसकी इलाज गाँव के ही निजी डॉक्टर्स से करते हैं. वे कहते हैं कि में निजी चिकित्सक नही होते तो लोगो को काफी परेशानी होती। हलाकि लोगो निजी चिकित्सकों से इलाज कराना महंगा जरुर होता है पर समय पर इलाज हो जाता है

धनबाद: राधू राय महुदा,धनबाद झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की महुदा सबसे ज्यादा डाईरिया से ग्रसित हैं पिछले साल बरसात में यहां पर आधे दर्जन से अधिक लोग डाईरिया से प्रभावित हुए थे.इसके उपचार लोग निजी और सरकारी तरह के स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर थे.उन्होने बताया कि इस बार ग्राम स्वास्थ्य समित एवं स्वास्थ्य समिति के लोग भी हैं.

पूर्वीसिंहभूम:विश्वजीत ने घाटशिला से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की घाटशिला के लोग सबसे ज्यादा मलेरिया से प्रभावित होते हैं. वे कहते हैं कि यहाँ के लोगोँ में मलेरिया के जानकारी का आभाव है. इसके प्रति लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है. लोग मलेरिया से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें।

धनबाद: विपुल हजारी ने तेतुलिया-२ पंचायत बाघमरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि यहां पर लोग सबसे ज्यादा डाईबिटिज से प्रभावित होते हैं।इसके साथ ही यहां पर सुगर और उंच रक्त चाप के मरीज भी देखे जाते हैं।वे बताते हैं कि यहाँ के लोगो को इलाज के लिए कोई खास सुविधा नही मिलती है वे अपने खर्चे से ही इलाज कराते हैं।

बोकारो: श्यामदास ने चंदंक्यारी बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि इस एरिया में सबसे ज्यादा लोग डाईरिया से ग्रसित होते हैं। पिछले साल यहाँ की स्थिति यह थी कि मरीजो को अस्पताल में जमीं पर इलाज किया जा रहा था।डॉक्टर भी थी से बीमार व्यक्ति पर ध्यान नही देते हैं।

धनबाद:फर्केश्वर महतो ने तोपचांची धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि खेराबेड़ा में लोग मुख्य रूप से मलेरिया से प्रभावित होते हैं।यह गाँव जंगलो से घिरा होने के कारण हर वर्ष दर्जनों मलेरिया के मरीज मिलते हैं और स्वाथ्य केंद्र दूर होने के कारन यहाँ पर इलाज भी सही से लोगो का नही हो पता है।

बोकारो: अजय कुमार महतो ने चन्द्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बोकारो: अजय कुमार महतो ने चन्द्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि पप्लो में अधिकतर लोगो को पेट दर्द, सिर दर्द, पेचिस की बीमारी होती है।वे कहते हैं इन बीमारिओं के इलाच के लिए यह पर कोई साधन नही है। इसके लिए बोकारो जाना पड़ता है सायद ही कभी कोई व्यक्ति चन्द्रपुरा में इलाच करा पता है।

धनबाद: जनार्दन महतो ने बाघमारा महुदा धनबाद से झारखण्ड को बताया कि बाघमारा में लोग सबसे ज्यादा सुगर और डाईबिटिज की बीमारी से परेशान हैं,इसके साथ ही लोगोँ को गठिया और दाँत दर्द की बीमारी से भी जूझना पड़ता है .यहां पर इन बीमारियो के इलाज के लिए निजी अस्पताल और धनबाद स्थित पीएमसीएएच(सरकारी और निजी दोनो तरह के अस्पताल) में जाते हैं।

बैजनाथ महतो ने