Transcript Unavailable.

धन्द्बाद के तोपचांची के रहने वाले फर्केस्वर महतो ने झारखण्ड ग्रामवानी को बताया किसिरका पंचायात के कसलपुर, खराबेरा आदि गावों में ग्रामीण स्वछाव्ता समिति की बैठक की गए, इसमें निर्णय लिया गया कि ग्रामीण स्वचाता समिति के तहत सौचालय निर्माण के लिए मनरेगा और पीएचडी विभाग के तहत मिलने वाली राशी से सौचलया का निर्माण कराया जाये. इस बैठक में लगभग 400 लोगो को सौचालय निर्माण के बारे में बताया गया.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रांची के भाभा नगर कोकर से रोशन कुमार गुप्ता ने झारखण्ड ग्रामवानी को बताया कि भाभा नगर में बरसात में बारिश होने के कारन मेरे मोहल्ले में नाली में पानी बहार रोड पे बह रहा है. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. काफी बदबू होने के कारण लोग बहार निकलने से भी कतरा रहे है. लोगों को डर है कि कही बदबू के कारण महामारी नहीं हो जाये. में सरकार से माग करता हू कि जल्द इश समबद्ध में काम करे. लोगों की आवाज सुने और गंदगी नगर निगम से साफ़ कराए.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

गिरिडीह: रविन्द्र कुमार वर्मा ने गाडी गाँव जमुवा, गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि यहाँ पर लोग सबसे ज्यादा लोग मलेरिया से प्रभावित होते हैं और इसकी इलाज के लिए लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाते हैं साथ ही लोग निजी स्वास्थ्य केंद्र में भी करतेहैं। यहाँ पर कोई सरकारी अस्पताल नही नही है. लोग निजी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करते हैं जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है

कोडरमा: कुंदन कुमार मरकच्चो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि यहाँ पर गन्दगी के कारण अनेक प्रकार की बीमारी होती है. अत: स्वास्थ्य विभाग से अपील है कि यहाँ पर सर-सफाई कराए जाए ताकि विभिन्न तरह के बीमारी से बचा जा सके.

गिरिडीह: पंकज प्रसाद ने सरिया गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि इस क्षेत्र में लोग गन्दगी से फैलने वाली बीमारी मलेरिया से लोग अधिक प्रभावित होते हैं . यहाँ इससे बचाव के लिए लोगो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.