इन दिनों देश में जो हालात हैं वो किसी से छिपे हुए नहीं है. हर जगह धरना प्रदर्शन हो रहे हैं, आंदोलन हो रहे हैं. लोगों का गुस्सा उबाल मार रहा है. सरकार के खिलाफ जन आक्रोश वाकई परेशान कर देने वाला है.लेकिन इन सबके पीछे दबाया जा रहा है देश में मंदी का मुद्दा.इस बार जनता ने हमें बताया कि कैसे मंदी के कारण ग्रामीण विकास के काम अटके हुए हैं और उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.ऑडियो पर क्लिक कर सुनें श्रोताओं की प्रतिक्रियाएँ।

Transcript Unavailable.

मंदी के मकड़जाल में फंसने वालों में केवल शहरी युवा ही नहीं हैं बल्कि ग्रामीण युवा भी हैं. जिन्हें उम्मीद थी कि गांव में रोजगार के अवसर पैदा होंगे और उन्हें अपने घरों से दूर कभी नहीं जाना होगा... आखिर क्या हुआ उन लोगों के साथ? आखिर क्या होना उन लोगों का कल? आखिर क्यों रूका है ग्रामीण विकास? क्या आप जानते हैं.....!