जलवायु की पुकार कार्यक्रम के अंतर्गत इस अंतिम प्रोमों में हम जानेंगे कि हमने जलवायु से सम्बंधित अनेक बातें की हैं और जानकारियों पर विचार भी किया है

झारखंड राज्य के छात्र से अशोक भारती मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, इस साल बारिश नहीं होने के कारण खेतों को नुक्सान हो रहा है। कहीं कहीं किसान मशीन से खेतों को पानी दे कर धान लगाए हैं तो कहीं पानी बिलकुल ही नहीं मिलने के कारण केट की ज़मीन फट गई है। ऐसी स्थिति में छात्र को सूखा घोषित कर देनी चाहिए ताकि किसानों का जो भी लगत लगा है वो योजना के तहत मिल सके

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से जे एम रंगीला मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि आज दिनांक 27 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजे टैक्सी स्टैंड ,पुराना वीडियो ऑफिस ढोरी बेरमो बोकारों में महिला कल्याण समिति द्वारा स्विच ऑन फाउंडेशन कोलकत्ता के सौजन्य से वायु प्रदूषण जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रैली में शामिल प्रतिभागियों को सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सौजन्य से पौधों का वितरण भी किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडे ने रैली की प्रशंसा की साथ ही कहा कि ऐसे आयोजन की काफी जरूरत है ताकि लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सके।

जलवायु की पुकार [ एक नए सफर का अंत ] कार्यक्रम के अंतर्गत हम जानेंगे की कैसे दुनिया भर में तापमान तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है ।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के बिष्णुगढ़ प्रखंड से गीता सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मोबाइल वाणी द्वारा चलाया जा रहा है कार्यक्रम 'जलवायु की पुकार ' बहुत ही लाभदायक है। लोग कार्यक्रम सुनकर सकारात्मक कदम उठा रहे हैं। जनता अत्यधिक मात्रा में पेड़ लगा रहे हैं। गीता सिंह ने बताया कि उन्होंने भी बहुत से पेड़ लगाए हैं। साथ ही वे बताती हैं कि यदि पेड़ नहीं होंगे तो जीवन जीना दूभर हो जायेगा क्योंकि हमें ऑक्सीजन मिलता है

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के बिष्णुगढ़ प्रखंड से गीता सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि हज़ारीबाग के चुचु प्रखंड ,जो कि जंगल का क्षेत्र है लेकिन वर्तमान में विलुप्त होते जा रहा है।इस क्षेत्र के मूल निवासियों का कहना है कि दिन प्रतिदिन अन्य जाति के लोग जंगल का दुरोपयोग कर नुक्सान पंहुचा रहे हैं। जंगल में पाए जाने वाले जानवरों को भी नुक्सान पंहुचा रहे हैं। हमें जंगल की कटाई को रोकने के लिए पेड़ को काटने से बचाना होगा।

जलवायु की पुकार [श्रोताओं की सरगम] कार्यक्रम के अंतर्गत हम जानेंगे अलग अलग लोगों के योगदान के बारे में की कैसे पर्यावरण के समस्याओं का समाधान निकाला जा सके।

जलवायु की पुकार [क्लाइमेट वॉयसेस हैंडबुक] कार्यक्रम के अंतर्गत हम जानेंगे बच्चो को पर्यावरण के बारे में शिक्षा देना, प्लास्टिक कचरा का सही निपटान करना और बच्चो को प्लास्टिक के हानिकारक प्रभाव के बारे में सीखना क्यों जरुरी है?

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला से गीता सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, हज़ारीबाग़ जिला में कम बारिश हो रही है, इसका मुख्य कारण है जलवायु परिवर्तन है। हम सभी को पेड़ नहीं काटना चाहिए, अगर हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगायेंगे तो बारिश समय से होगा।

जलवायु की पुकार [छोटे कदम, बड़ा परिवर्तन ] कार्यक्रम के अंतर्गत हम जानेंगे  बिजली बचाना,कचरा का सही निपटान करना और पानी का कम उपयोग करना हमारे पर्यावरण के लिए क्यों जरुरी है ?