चन्द्रपुरा बोकारो से कैलाशगिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है अगर आधी आबादी स्वत: जागरूक हो जाये तो किसी रैली कि जरुरत नहीं पड़ेगी ,बहुत सारी महिलाये जो शराब बनती है अगर वे इस कार्य को बन कार दे तो काफी सुधार हो सकता है

डॉक्टर घनश्याम महतो बोकारो चन्द्रपुरा,तारनारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की पिछले कुछ महीनो से शाम 6 बजे से रात के 11 बजे तक विधुत आपूर्ति बाधित रहती है जिससे पठन-पाठन का कार्य बाधित होता होता है अत: सर्कार से अनुरोध करते है की समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो.

कैलाश गिरी बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी देते हैं की भारत साक्षरता कार्यक्रम को चलन था जिसके लिए पंचायतो में प्रेरको को प्रतिनियिक्त करना था परन्तु जिला पदाधिकारी के द्वारा इस सम्बन्ध में कोई ठोस करवाई नहीं की जा रही हैं जिससे यह योजना धरातल पर लागु नहीं हो रही हैं.

बोकारो चन्द्रपुरा से कैलाश गिरी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की नवाडीह प्रखंड विकाश पदाधिकारी के मनरेगा योजना के अंतर्गत खर्च की गए राशी एवं कार्यो सम्बंधित कुछ सवालो के जवाब के लिए सुचना के अधिकार अधिनियम २००५ के तहत सुचना की माग कि थी मगर उन्हें वहां से सुचना उपलब्ध नहीं हुई जिसके बात उन्होने प्रथम अपीलीय पदाधिकारी बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी के पास आवेदन दिया जिसकी जानकारी अभी तक उन्हें प्राप्त नहीं हुई हैं.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि सहकारिता के माध्यम से फसल बीमा कराई जाती है उसमे260 रूपए के जगह 300 रूपए ली जाती है. सरकार द्वारा निर्धारित दर 260 रूपए है.ग्रामीणो द्वारा बताया गया की इसमें लोगो से ज्यादा पैसा लिया जा रहा है. और जिससे मौका मिलता है वे अपना कमिशन की मांग करते है. अत:उपयुक्त महोदय से निवेदन करते है की इस तरह लापरवाही पर कार्यवाई की जाए.

Kailash Giri from Chandrapura, Bokaro reports on Jharkhand Mobile Vaani that the promise made to general public by Prime Minister Shri Manmohan Singh is not being fulfilled because he has backed out from his words. Expressing his disappointment he says that the Government roles out schemes but they are not implemented on the ground. Only when the plans and schemes are put into action, will the poor be benefited and not just by empty promises. A woman from Taranri Panchyat, Basanti Devi, went for her treatment to Bhelor but did not have enough funds to afford the high medical costs and due to lack of funds died there itself. There have been many such cases where the poor lose their lives due to lack of timely treatment. Kailash suggests through Jharkhand Mobile Vaani that the legislative assembly and parliament must come up with provisions to provide financial help for treatment to people Below Poverty Line.

सुलोचना देवी बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है किफुलझरिया बस्ती के समीप हाथियों का एक झुण्ड कई घरो को धवस्त कार दिया है जिससे लोग डरे हुए है और घर छोड़ कर दुसरे जगह जाने को विवश है अत: वे सरकार और वन विभाग के अधिकारियो से अपील करती है कि इस समस्या का हल निकाला जाये.

Transcript Unavailable.