सुलोचना देवी द्वारा झारखण्ड मोबाइल वाणी फोक गीत प्रस्तुत किया गया.

सुलोचना देवी द्वारा झारखण्ड मोबाइल वाणी फोक गीत प्रस्तुत किया गया.

कैलास गिरी बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की प्रखंड बेरमो अंतर्गत वन विभाग भावरी मौजा के वन विभाग के अधिकारी के द्वारा लगभग ५० एकड़ जमीं पर अपना कब्ज़ा बनाये हुए हैं जो पिछले एक वर्षो से हैं और जिसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारीयों को भी दी गए हैं मगर अभी तक कोई करवाई नहीं हुई हैं.

सुलोचना देवी बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की पंचायत नर्रा में हथियो का उत्पात अभी तक जारी हैं जिसकी सुचना अधिकारियो को दी गई हैं मगर अभी तक कोई करवाई नहीं हुई हैं.

जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड में कुल२३ पंचायत है.और सभी पंचायतो में लगभग ५००० की आबादी होगी।और लगभग ७०० जॉब कार्ड धारी है.उसमे से १०% ही जॉब कार्डधारी को १०० का रोजगार मिला होगा अत:प्रधान मंत्री से आग्रह है की स्वास्थ लाभ की योजना सभी गरीबो को देने का वादा किये थे उसे पुरा करे.जिससे गरीबो को अपना घर जमीन को इलाज के लिए बेचना ना पड़े.

उमेश उजागर बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है ऊपरघाट से लोगों एक जत्था आज बाबा नगरी को रवाना हो गयी. लगातार तीन दिनों से हाथियों से परेशान लोगों के लिये और सभी लोगों के लिये सुख-शांति कि कामना करते हुए 36 लोगों का जत्था रवाना हुई.

उमेश उजागर बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है ऊपरघाट में बारिश कम होने के कारन मात्र दो फीसदी ही रोपा हो पाया है लोगों में इस वजह से निराशा का भाव है

अनिल कुमार द्वारा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया गया.

कैलाश गिरी बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की शनिवार की दोपहर से हो रही बारिश से लोगो को गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं और साथ ही कृषक भाइयो ने कृषि कार्यो की भी शुरआत कर दी हैं और मौषम को देखते हुए धान की फसल अच्छी होने की उम्मीद हैं.

कैलाशगिरी बोकारो च्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर ऑक्सफैम कैम्पेन में भाग लेते हुए विचार दे रहे है माननीय प्रधानमंत्री जी ने मुफ्त दवा देने कि घोषणा कि यही वो सराहनीय विकास कि और उम्का एक सराहनीय कार्य था लेकिन यह और भी अच्छा हो सकत था जब उसे मनमोहन सरकार द्वारा अमलीजामा पहनाकर धरातल पर उतरा जाता, इससे आम जनता को सहूलियत और इलाज करने में सहयोग मिलता.वे अपने प्रखंड के एक ऐसी महिला का जिक्र कर रहे है जिसको हार्ट कि बीमारी है और उनके पति काफी दिनों से आयुष कार्यालय का चक्कर काट रहे है जबकि उनका लाल कार्ड बना हुआ है डाक्टर ने उन्हें भेलोर ट्रांसफर किया है इलाज का खर्च 1.5- 2 लाख के आस पास बाते है और उन्हें किसी तरह का सरकारी सहयोग नही मिल पा रहा है नवाडीह के ही एक वयक्ति और है जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है उन्हें भी किसी तरह कासहयोग नहीं मिल पा रह है अत: सरकार इस योजना को लागु करती है तो इन जैसो को काफी सहयोग मिलेगा. अत: वे अपने वादे पर पुनर्विचार करे