Transcript Unavailable.

जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की झारखण्ड में महिलाए कार्य करती है उनके साथ सरकार भेद भाव करती है सेविका एवं सहाइका को सरकार सही मानदेय देती है लेकिन स्कूलों में खाना बना रही रसोइयो को एक हजार रुपया मानदेय है जो पुरे साल में दस माह का ही दिया जाता है।

Transcript Unavailable.

कैलाशगिरी बोकारो चंद्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की बेरमो विधानसभा क्षेत्र में पलायन की समस्या बनी रहती पर इसका एक प्रमुख कारण बिजली का नियमित ना रहना है बिजली से सम्बंधित जितने भी रोजगार किये जा सकते बिजली के आभाव में नहीं कर सकते अत:सरकार और इस क्षेत्र के विधायक से अनुरोध है की इस क्षेत्र की बिजली को नियमित किया जाये जिससे पलायन को रोका जा सके.

बोकारो,चंद्रपुरा से कैलाशगिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की चंद्रपुरा से गोमिया तक पथ निर्माण का शिलान्यास किया गया,इस अवसर पर मंत्री, विधायक सहित मुखिया और अन्य अधिकारी उपस्थित थे कई वर्षो से इसकी मांग की जा रही थी.लोगो में इस निर्माण कार्य को लेकर हर्ष है

Transcript Unavailable.

कैलाशगिरी बोकारो, चंद्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बंगाल के वेलभाषा गांव के बारे में जानकारी दे रहे है की आजादी 66 वर्षो बाद भी इन गांवो में आज पीसीसी सड़को का निर्माण नहीं किया गया है यहाँ के ग्रामीण रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यो में कार्य करने जाते है अत:जो सड़क अलग-अलग राज्यो को जोड़ती है वहाँ पर बंगाल सरकार द्वारा या केंद्र द्वारा सड़क का निर्माण किया जाना चाहिए।

बोकारो,चन्द्रपुर से कैलाशगिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की की आज पहले दिन मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. उच्च विद्यालय तर्नारी में आस-पास के कई विद्यालयो के बच्चो का सेंटर पड़ा था पर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.