Transcript Unavailable.

कैलाशगिरी बोकारो,चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से मनरेगा कार्यो की जाँच के लिए सोशल ऑडिट ग्राम सभा आयोजित की जा रही है इसमें प्रशिक्षण के द्वारा लोग मनरेगा के कार्यो की गुणवता की जाँच करेंगे।

बोकारो:कैलाश गिरी ने चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के सभागार में पंचायत समिति की एक बैठक हुई जिसमे विधायक, सांसद, BDO,पंचायत समिति के सदस्य समेत विभिन्न पंचायत के मुखिया उपस्थित थे. बैठक में पंचायत में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई.

Transcript Unavailable.

जिला बोकारो से कैलाश गिरी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं की बेवजह बारिश से पूरा जन जीवन अस्त वयस्त हो गया है। लोगो के साथ साथ जानवर भी परेशां है फसल भी बर्बाद हो रही है

Transcript Unavailable.

बोकारो,चन्द्रपुरा से कैलाश गिरी जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा कहते है की मनोज कुमार ने गाँव की विकाश के लिए एक बैठक गिया गया जिसमे सभी मुखिया, रोजगार शेवक, पंचायत के शेवक इस बैठक में उपस्थित थे और VDO ने बताया की ग्रामीणो का जितना भी योजना है उसे गरीबो तक पहुचाएंगे।

जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की आज भी समाज सेवा के प्रति लोगो में जागरूकता है और कई ऐसी समाज सेवी है जो नि:स्वार्थ कार्य करती है जिसके तहत सहियाओ ने बताया की हम सेवा भावना के तहत कार्य करती है जिससे ग्रामीणो को आनंद देती है जिससे उन्हें ख़ुशी मिलती है।वे पैसा के भावना से नहीं बल्कि सेवा के भावना से कार्य करती है साथ है लोगो को अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक करने का कार्य करती है।

जिला बोकारो के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की स्कूल में सुकुमार पण्डे एवं तारा प्रशाद महतोजी के विदाई समारोह का आयोजन किया गया है इस समारोह में ग्राम शिक्षा समिति, प्रबंध समिति,पंचायत प्रतिनिधि और समाज के सभी बुद्धि जीवी को सदर आमंत्रित किया गया है एवं हमारे प्रधान अद्ध्यापक जी इस मोबाइल वाणी के द्वारा लोगो को जानकारी दी की इस समारोह में सभी आकर इस स्कूल की शोभा बढ़ाये।

मुकेश कुमार वर्णवाल बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जीवन में व्यायामसे होने वाले लाभो पर अपनी एक राय दे रहे है, इन्होने कहा स्वस्थ्य रहने के लिए सकारत्मक सोच के साथ-साथ व्यायाम करने की भी आय्श्कता है