Rangdev Mahto from Chandrapura block of Bokaro district called to share a holy song from the holy book Ramayana, with the listeners of JMR.

बोकारो: हामिद करजई ने बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के तारानारी पंचायत में सरस्वती पूजा के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आर्केष्ट्रा लाया जा रहा है। जिसमे मुख्य कलाकार हैं कलुवा।

बोकारो : चन्द्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड अंतर्गत पप्लो गाँव में तुन्गली काटने से कई लोग बीमार हो गए है इतना ही नही यहाँ पर तुन्गली काटने से एक बच्चे की मृत्यु भी हो गई है, एक पेड़ में लगे तुन्गली द्वारा यहाँ पर जानवरों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अत: वह वन विभाग से अपील करते हैं कि इस पर कोई उचित कदम उठाये जाये ताकि लोगो को इस समस्या से निजात मिल सके

बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से सुलोचना देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक लोक गीत सुनाया है।

बोकारो: चन्द्रपुरा , बोकारो से हर्षवाल महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि भंडारीदाह में एक डम्फर के पलटने से संचालक पूरी तरह से घायल हो गया है।

बोकारो: चन्द्रपुरा प्रखंड,बोकारो से कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज चन्द्रपुरा में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में चन्द्रपुरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी योजनाओं में चल रहे धीमी गति से कार्यों के कारन काफी नाखुश दिखे। उन्होंने पंचायत सेवकों को आदेश देते हुए कहा कि मार्च तक सभी लक्ष्यों को पूरा करना आवश्यक है।

Kailash Giri from Chandrapura block of Bokaro district called to inform the listeners of JMR about the Sahiyas. He said that Sahiyas in Kasmar, Nawadih and Gomia received bicycles from the authorities but the Sahiyas in Bermo, Chandankariyi, Chas and Petrawar are still to recieve their bicycles. They requested the Health department to distribute bicycles as soon as possible, so that the Sahiyas can carry on their work properly.

Kailash Giri from Chandrapura,Bokaro called to inform the listeners of JMR about the weekly market named Kishan Bazar, Taranari Panchayat. He said that people from several places come on this weekly market, but this market donot have any sheds neither do they have a hand-pump, which should be provided for the people. So, he requested the concerned officials to look into the matter.

Kailash Giri from Chandrapura, Bokaro called up to inform the listeners of JMR about the complain about the Anganwadi Sevika- Anita. He said that villagers complained as she didnot work properly. The matter was taken up to the Panchayat Head.

बोकारो: चन्द्रपुरा बोकारो से कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चलाये जा रहे पलायन अभियान पर अपनी राय रखते हुए कहतें हैं कि राज्य से बड़ी संख्या में लोगों के पलायन करने के पीछे मुख्य कारण है यहाँ पर कोई भी सरकारी योजना का सही तरह से क्रियान्वयन नही होना.वे कहते हैं कि इसके पीछे एक बड़ा कारण है राज्य में राजनीतिक अस्थिरता . राज्य से पलायन को रोका जा सकता है यदि सभी योजनाओं का क्रियान्वन सही तरीके से हो यहाँ पर सिचाई के साधन मुहैया कराइ जाये. एवं रोजगार का सृजन किया जाये.