बोकारो: चन्द्रपुरा प्रखंड के तेलों से पूजा कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया है।

बोकारो: चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के पप्लो पंचायत में आधार कार्ड बनना शुरू हुआ है। उन्होंने बताया कि यह पंचायत नवनिर्मित है है और पंचायत कोड नही होने के कारण छुट गया था . बाद में दिल्ली से स्वीकृति मिलने के बाद कार्ड बनना शुरू हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संस्था के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा झांकी निकली जा रही है।

Transcript Unavailable.

Kailash Giri from Chandrapura, BOkaro called to share his opinion with the listeners of JMR. He said that, people are very happy with the initiative taken by JMR on migration campaign. He thanked all the listeners, callers and contributors for being a part of the campaign.

बोकारो: चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी से कहते है कि आज विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग पलायन करते है इसके पीछे मुख्य कारण मूलभूत सुविधाओं का आभाव होना। उन्होंने 2-3 जिलों का दौरा करने के दौरान उन्होंने देखा कि गुमला जिला में पुल नही होने के कारन लोगो को काफी परेशानी हती है। तो वही उन्होंने बताया कि लातेहार में रोड की स्थिति ख़राब होने के कारन लोगो को रेलवे स्टेशन तक जाने-आने में काफी परेशानी होती है। छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में भी काफी परेशानी होती है।

बोकारो: कैलाश गिरि ने चन्द्रपुरा प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर पलायन के बारे में बताते हुए कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा करने से पता चलता हैं कि इन गांवों से बड़ी संख्या में लोग पलायन करते हैं इसके पीछे कई कारण हैं गिरीबी, बेरोजगारी , बिजली, पानी आदि जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना। वे बताते हैं यहाँ पर पलायन को अगर रोक जाये तो रुक सकता है लेकिन यहाँ के नेता, अधिकारीगण पहल नही करते हैं।

Kailash Giri from Chandrapura block of Bokaro district called to share with the listeners of JMR about the farewell event of Taranari High School. He said that, students of class 10 and 12 were given a proper farewell by the school authorities and wished them all success for the future.

बोकारो: कैलाश गिरि ने चन्द्रपुरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से बातचीत की और उनसे पूछा कि पलायन को रोकने के लिए क्या- क्या कदम उठाये जा रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारीने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि मनरेगा में 6040 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जबकि यहाँ पर 12617 परिवारों के पास जॉब कार्ड है। उन्होंने कहा कि यहाँ पर 2011-12 और 2012-13 में 230 कुंओं का निर्माण करा कर किसानों के लिए सिचाई के साधन मुहैया कराये गए है इसके साथ ही महिला समूहों को तरह -तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। किसानो को बीज, खाद में सब्सिडी दी जा रही है। कैलाश गिरि ने नवाडीह प्रखंड के बीपीओ से भी बातचीत किया जिसमे उन्होंने बताया कि मनरेगा में नवाडीह प्रखंड में 25,000 लोगों का जाबकार्ड हैं। लेकिन सभी लोग इसका लाभ नही उठा पा रहे हैं और यहाँ से लगातार बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं।

बोकारो: चन्द्रपुरा प्रखंड से पूजा कुमारी ने एक पलायित व्यक्ति से बातचीत की जिसमे उन्होंने बताया कि हमे धोखे से पैसे की लालच देकर ले जाया गया था। वहां ले जाने के बाद काम तो करवाया गया लेकिन पैसा नही दिया गया। फिर किसी तरह से वहां वापस आ गए। वे कहते हैं कि काम के आभाव में हमलोग मजबूर हो के बाहर के राज्यों में जाते हैं और वहां तरह-तरह के प्रताड़ना सहना पड़ता है।

बोकारो: बेनी प्रसाद महतो ने चन्द्रपुरा,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज दिनांक 31 जनवरी को चन्द्रपुरा प्रखंड में 2 बजे से भारत निर्माण की ओर से एक बैठक रखी गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से अनुरोध है कि सभी लोग इस बैठक में शामिल हों।