जैसा कि मैं ग्राम प्रधान भाजपा सदस्य ग्राम लोनयासा पंचायत कुपहर पासन सर जिला दिवस से बोल रहा हूं , मैं कहता हूं कि हाल ही में हुए नगरपालिका चुनावों के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद सदाधिकार के लोग अब हम मक्खी की ओर लूट रहे हैं , इसलिए मैं एक नमूना प्रस्तुत कर रहा हूं कि देववर जिले के सभी गरीब लोग जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सार्वजनिक वितरण दुकानदार हैं । उन्होंने अत्याचार शुरू कर दिए हैं और सार्वजनिक वितरण प्रणाली से , वे चावल के वितरण में लोगों को लगातार गुमराह कर रहे हैं और गाँव जाकर बहुत चावल देकर उन्हें परेशान कर रहे हैं । पिंटले में दस किलोग्राम की कटौती की जाती है , यह व्यवसाय वह दस साल से कर रहे हैं , कोई भी इस पर अंकुश नहीं लगा पाया है और मोदी जी कहते हैं कि अगर हम इसे बचा रहे हैं , तो भी हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं और उनका शोषण और उत्पीड़न किया जाता है , इसलिए यह देवघर जिले का कोई है । जी . एस . को देवर ब्लॉक पर छापा मारने के लिए कहें और शरत ब्लॉक में उन्हें धन्यवाद दें ।

bagodar parkhand ke chaar panchayat ke 3000hajar garib mahilao ke bich nisulk senetri nepkin paid ka vitran kiya gya

bagodar parkhand ke khambhara dem parytako ko or v lubhsyega kyoki es prisar ko dhai karor ki lagat se viksit kiya jayega

Transcript Unavailable.

माता शबरी मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में हुए शामिल साथियों नमस्कार मैं सरयु यादव मोबाइल वाणी में आपका हार्दिक स्वागत करता हूं। राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोक्ता एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हंटरगंज। इस दौरान उन्होंने प्रखंड के जोरी खुर्द मुरैनवा में आयोजित भुईयां समाज के द्वारा आयोजित माता शबरी मूर्ति स्थापना सह पूजा समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय सेंगर तथा संचालन विगन भारती ने किया। श्री भोक्ता को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते हीं राजद कार्यकर्ताओं ने बुके देकर सम्मानित किया। भारती समाज के स्कूली बच्चियों के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किए गए। मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर नवनिर्मित माता शबरी मन्दिर में पूजा अर्चना की एवं बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके उपरांत कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि माता शबरी के जीवनी से हमसब को सीखना चाहिए। और उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। साथ ही सबको प्रेरित करना चाहिए। इसके साथ ही भुइंया समाज से नशामुक्ति और शिक्षा पर कारगर पहल करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने मंदिर के पास 25 लख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण तथा एक चबूतरा बनवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को कई भक्तों ने भी संबोधित किया गांव गणराज्य के संस्थापक विनय सेंगर ने जल जंगल जमीन को आदिवासियों के हवाले करने की मांग की। तथा गांव की सरकार को हाथों सता सौपने की मांग किया ।वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामायण और महाभारत को काल्पनिक बताया तथा शबरी को एक ऐतिहासिक नारी बताया। उनके आदर्श पर चलने के लिए प्रेरित किया। भुईयां समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मुलाकात कर समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की एक मांग पत्र सौपा ।इसके अलावे मंत्री की उपस्थिति में निलाजन नदी को बचाने के लिए संकल्प लिया गया।साथ ही जल जंगल जमीन की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि चंद्रिका यादव, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव, गांव गणराज के संस्थापक विनय सेंगर, बीससूत्री प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रदेव यादव, भुइंया समाज प्रदेश अध्यक्ष संतोष नायक, मुखिया बसंती पन्ना, मुखिया दीपा भारती, मुखिया मनोज पासवान ,पोषण कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव , मनीष यादव , सरोज प्रजापति,भरत यादव,समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थें। इसी तरह ताजा खबरों के लिए बने रहिए चतरा मोबाइल वानी में धन्यवाद

Transcript Unavailable.

लातेहार जिला,बालूमाथ परखंड के चमातु ग्राम के दाडी दोहर में सीसीएल मद से बनाए जा रहे गढ़वाल निर्माण में वन विभाग से लाए अवैध पत्थर से बनाया जा रहा है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.