बदल बाड़ी जामताड़ा से झारखण्ड मोबाइल से कहना चाहते है की वे ऐसे सांसद चाहते है जो हर क्षेत्र में काम कराये और विकास करे। गांवो में बिजली और सड़क की व्यवस्था करे और युवाओ को रोजगार दिलाये।हर गांव में आज बेरोजगारी की घोर समस्या है युवा एवं महिलाये शिक्षित होते हुए भी बेरोजगारी के शिकार है, ऐसे बेरोजगार लोग काम के लिए पलायन करने को मजबूर है
जामतारा से संजय कुमार मांझी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है कि बंगाली समाज के लोगो ने आज मनाया पोइला बैशाख। आज सभी ने पूजा अर्चना करने के बाद दुकानो में अपने पुराने खाता का हिसाब चुकता कर फिर से नया खाता सुरु किया।
Transcript Unavailable.
जामताड़ा से विजय मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है कि बुधवार को पुण्डाहित में झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे एक चुनावी जान सभा को सम्बोधित। जानसभा को लेकर लोगो और कार्यकर्ताओ में गहमा गहमी का माहोल है।
जामतारा से विजय मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है कि लोगो ने आज पोइला बैशाख का पर्व धूम धाम से मनाया। दुकानो में पूजा कर के सभी दुकानदारो ने इस पूजा को आरम्भ किया और ग्राहको ने अपना पिछला हिसाब चुकता करते हुए नए खाते का प्रारम्भ किया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
संजय कुमार माझी जम्तारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से देव्नेश्वर धाम मंदिर में आयोजित शिव पूजा के बारे में बता रहे है, इन्होने कहा बड़े ही धूम धाम से शिव पूजा का आयोजन किया गया, पूजा के मौके पर भक्त करतब दिखाते है यह आयोजन बहुत पुराने समय से होता आ रहा है इस मंदिर की मान्यता महाभारत के समय से ही है
Transcript Unavailable.
इमामूल खान जामताड़ा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की पारा शिक्षको का मानदेय समय पर नहीं दिया जाता है,पारा शिक्षको को 5 तक मानदेय दे देने का प्रावधान है पर फिर भी उन्हें अपने हक़ का वेतन के लिए संघर्ष करना पड़ता है,जबकि पारा शिक्षक अपनी योगदान दे कर पढ़ाते है, इसके अतिरिक्त उन्हें अन्य कामो के लिए भी भेजा जाता है