जम्तारा:एम्मामुल खान झारखण्ड मोबाइल वाणी में यह सन्देश दे रह है कि पिछले कई दिनों से गर्मी की तपिश बढ़ गई है जिससे की आम जानो के साथ साथ स्कूली बच्चो को भी परेशानी का सामना करना पद रहा है।उसी जगह दैनिक मजदूरों को भी अपनी मजदूरी करने में भारी परेशानी का सामना करना पद रहा है।दिनों दिन तापमान बाद रहा है लोग परेशान है धुप की तपिश से बचने के लिए लोग छांव की तालाश में भटकते रहते है।वहीं अधिकांश लोग घर में ही दुबक कर रहना पसंद कर रहे है।क्षेत्र में पानी की किल्लत हो गई है।तालाब सूखते जा रहे है।नादो भी सूख गई है अगर ऐसा तापमान जारी रहा तो आम जानो के साथ साथ स्कूली बच्चे मवेशी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
Transcript Unavailable.
शिवशंकर यादव जामताडा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है ग्राम सितादिः के पोरिया उत्क्रमित विद्यालय में सुरक्षित तरीके से मतदान संपन्न हुआ. और लोगो ने पुरे जोश और जूनून के साथ वोट किया।
जिला जामताड़ा से संजय कुमार झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि ग्राम बासुडि में आज मतदाता जागरूकता अभियान का बैठक किया गया जो परगति रीजनल सोशल डेवलपमेंट द्वारा किया गया जिसका अध्यक्षता शिवशंकर मंडल ने किया,जिसमे आस-पास के गाँव के मतदाता उपस्थित थे और लोगो को मतदान के विषय में जागरूक किया गया।
Transcript Unavailable.
जामताड़ा से विजय मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है कि गाछी पर गाव के 3 मतदान केंद्र पर 2500 मतदाता मतदान नही करेंगे। वो कह रहे है कि बिजली नही तो मतदान नही। उनका कहना है की इतने साल आजादी को होगये मगर न तो यहाँ बिजली की वयवस्था ठीक है और ना ही सड़क की। हर साल नेता आते है और बड़े बड़े वादे कर के चले जाते है और फिर से इस गाव का हाल वही रह जाता है जो था। इस बात का पता चलते ही वह के BDO वह आये और लोगो से बाते की और उनको समझने की कोशिस की। मगर उनके जाते ही लोगो ने अपना फैसला बदला नही और वो उसी बात पर अड़े रहे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला जामतारा से बादल जर्खंड मोबाईल वाणी के मध्यम से बताते हैं कि आज सभी जगह में घुश दे कर काम करना पड़ता है,सरकार इसका कोई मुद्दा नहीं उठाटी सभी संस्थानों में घूसखोरी और भास्ताचार घिरा हुआ है,बड़े बड़े ऑफिस में घूसखोरो का अड्डा बना रहता है,झारखण्ड में बेरोजगारी की सबसे बड़ी एक समस्या है की सभी छात्र छात्रों को पढ़ लिख कर भी कुछ काम नहीं होता डिग्री मात्र एक कागज का टुकड़ा की घर में ही पड़ा रहता है।