जिला धनबाद से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि झारखण्ड में भरस्टाचार चरम सीमा पर पहुँच गया है,कोई भी काम बिना घुस के नहीं हो रहे है।इस बात को मुख्यमंत्री तक को पता है कि कोई भी काम घुस के बिना नहीं हो सकता है.इसलिए सबसे पहले इसपर रोक लगाना चाहिए क्योकि जबतक भरस्टाचार पर रोक नहीं लगेगी तबतक राज्य का विकास संभव नहीं है।वही भरस्टाचार सभी सरकारी क्षेत्र में देखा जाता है फिर चाहे वह मनरेगा,जाति प्रमाण पत्र बनाने के विषय में या फिर रोड के विकास की बाते हो,किसी भी विकास में कुछ भी कार्य करवाने में घुस चाहिए होता है.जिसकारण भरस्टाचार चरम सीमा पर पहुँच रही है।इसलिए सरकार सबसे पहले भरस्टाचार को रोकने का काम करे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मोहदा धनबाद से बीरबल महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पर्यावरण प्रदूषण एक जटिल समस्या है। जितने भी पॉवरप्लांट एवं कोयला खदाने है वे सभी मनुष्य के आवश्यकता की पूर्ति हेतु है।लेकिन खदान एवं पावर प्लांट लगाकर दिन-प्रतिदिन जंगलो में पेड़-पौधों को काटा जा रहा है जिसके कारण प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है।सरकार प्रत्येक वर्ष बीज रोपण एवं पर्यावरण बचाव पर सरकार कुछ करती हुई दिखाई देती है लेकिन ये सिर्फ कागजों पर खानापूर्ति के लिए दिखाया जाता है। आज तक आवश्यकतानुसार पेड़-पौधे नहीं लगाए गए है, जिसके कारण प्रदूषण बढ़ते जा रहा है।इसलिए इस बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए हम सभी को मिलकर पेड़-पौधे लगाना चाहिए, साथ ही जो पेड़-पौधे काटे जा रहा है उसे भी रोकना होगा।
धनबाद जिले से तफ़ाजुल आजाद जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से तोपचांची प्रखंड के महिला जन प्रतिनिधि प्रत्याशी प्रमुख सरिता देवी से बात-चीत की, इस पर उनके इलाके की स्थिति एवं विकास के लिए क्या-क्या योजनाएं चल रही हैं, इसके बारे में सवाल पूछा गया।जिसमे सरिता जी कहना है कि उनके इलाके के विकास के लिए बहुत सारी योजनाएं अपनाया गया हैं।हर गांव में बिजली,सड़क तथा डोभा निर्माण में विशेष ध्यान दिया जा रहा है।साथ ही डोभा निर्माण कई जगहों में करवाने की बात की जा रही है।पानी की व्यवस्था,सड़क और स्कूल का मैदान निर्माण करने में सफलता मिली है।महिलाओं को ध्यान में रख कर स्वयं सहायता समूह की स्थापना की गई है। समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार दी गई है।जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था दी गयी है।महिलाओ के प्रति हमेशा आगे रहते है तथा उनका साथ हमेशा देते है।
Transcript Unavailable.
जिला धनबाद,प्रखण्ड बाघमारा से बीरबल महतो जी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि सरकार द्वारा 2017-18 के मनरेगा मजदुरो के लिए जो केवल एक रूपया की वृद्धि की है,यह पूरा हास्यप्रद है।हालाँकि इस तरह नहीं होना चाहिए यह गरीबो के साथ मज़ाक किया गया है।सरकार गरीबो के हित के लिए सही निर्णय नही ले रही है। एक तरफ प्रत्येक वर्ष सरकार कहती है कि बेरोजगारी को दूर करेंगे और दूसरी तरफ बेरोगारी दूर करने के लिए एक रुपये की वृद्धि होती है,लेकिन वहीं विधायक और सांसदों के लिए लाखों की वृद्धि की जाती है। इस तरह का भेदभाव नही होना चाहिए क्योंकि मजदूरों और उनके वोटों से ही सरकार बनती है इसलिए मजदुरो को मजबूर ना करे।इसलिए ये मजदुर के हित में करें,मजदूरों के साथ इस तरह का मज़ाक ना करे की मात्र एक रुपया की वृद्धि हो। साथ ही वे कहते हैं कि आज सामानों की बिक्री में वृद्धि हो रही है,तो क्या एक रुपया की दर से बढ़ रही है?मजदूरों पर सरकार विशेष ध्यान दे।आज कल पढ़ा-लिखा सभी प्रकार के मजदुर मिलते है एक रुपया की वृद्धि कोई मायने नही रखती है। इस बात से बीरबल जी सहमत नहीं है इसलिए सरकार से अनुरोध करते है की इससे ज्यादा वृद्धि करने की कृपा करे।
Transcript Unavailable.
जिला धनबाद,से बीरबल महतो जी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि झारखण्ड राज्य में अशिक्षा,गरीबी,बेरोजगारी,महँगाई,अन्य राज्यो की तुलना में अधिक है।इसका मूल कारण झारखण्ड के विधायक एवम सासंद है।जहाँ एक तरफ आँगनवाड़ी सेविकाओं का छः-छः महीनों से वेतन रुका रहता है,वहीं विधायकों का वेतनमान में इजाफा दिन दूनी रात चौगुणी हो रही है और यहाँ के नेता करोड़पति से अरबपति बन रहे है।गौरतलब है कि झारखण्ड खनिज सम्पदा से परिपूर्ण होने के बाद भी यहां पर गरीबी और बेरोजगारी व्याप्त है।इतना ही नही सरकारी अस्पतालों में हमेशा ही कहीं-न-कहीं दवाओं की कमी पायी जाती है जिसके कारण रोगियों की सही से इलाज नहीं हो पाता है फलतः इलाज और दवा आभाव में उनकी मृत्यु हो जाती है।वे कहते हैं कि यहाँ के विधायक एवम सांसद की बातें हाथी के दांत के समान होते है अर्थात उनकी कथनी और करनी बिलकुल अलग होता है जिसके कारण झारखण्ड तो धनी है परन्तु झारखण्ड के लोग गरीब है।अतः बीरबल जी कहते हैं कि सांसद और विधायक जनता के सेवक होते है,उन्हें इस बात को बखूबी समझना चाहिए और झारखण्ड की लाज बचानी चाहिए। तभी जाकर राज्य से अशिक्षा,गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्या को दूर किया जा सकता है।
Transcript Unavailable.