Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
लातेहार: चन्दन कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि लातेहार वासी बढ़ती गर्मी और बिजली की आँख मिचौली से परेशान है.
लातेहार:श्रीराम झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा यह सन्देश दे रहे है कि इस जिले के उपायुक्त श्री मुकेश कुमार के द्वारा यहाँ हर एक मंगलवार एवं शुकर्वार को जनता दरबार रखा जाता है।आज दिनांक 9/5/2014 दिन शुकर्वार को हम जनता दरबार में कुछ शिकायत को ले कर गए जहाँ पर उपायुक्त द्वारा अभद्र शब्दों का प्रयोग मेरे प्रति किया गया। उन्होंने कहा कि यदि आपका मन प्रशाशन से उचाट गया है तो जाइये और आन्दोलन कीजिये,झंडा उठाना है और हमें उपायुक्त महोदय से ऐसे उम्मीद नहीं थी
लातेहार: एकलव्य कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गत प्रस्तुत किया है.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
लातेहार से मनोज कुमार सिंग मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत कर रहे है।
लातेहार से झारखंड मोबाइल वाणी के मध्यम से कहना चाह रहे है की भारतीय लोकतंत्र चुनाव के तीसरे चरण का आयोजन 10 तारीक़ को हुआ जिसमे मतदाताओ को लोकल पर्ची देकर मतदान केंद्रा बताया गया और जब मतदान केंद्र पर लोग पहुँचे तो वाहा मतदान बूथ लगाया ही नही गया था .इस तरह चुनाव आयोग ने मतदाताओ के साथ धोका किए है तथा लोकसभा के लिए मतदान करने का अवसर नही दिए है .इस मुद्दे को आगे तक बढ़ाए तथा देश के लोकतंत्र को ठीक करने मे मदद करे .
Comments
गिरिडीह,बेंगाबाद से लक्ष्मणराम झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रतिक्रिया देते हुए कहते है की जनता से अभद्र वयवहार करने वाले उपायुक्तो को उनके पद से हटा दिया जाना चाहिए ,क्योंकि वे जनता के सहूलिया और उनके समस्याओ को दूर करने के लिए उस पद पर आसीन है अत: सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
May 9, 2014, 10:35 p.m. | Location: 10: JH, Giridih, Bengabad | Category: governance