झारखण्ड राज्य के सराईकेला खरसावां से विजय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है की विकलांग प्रमाणपत्र बनवाने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है ?
Transcript Unavailable.
जिला सराइकेला से अख्तर हुसेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि पिरूलडीह में दो दिवसिये फुटबोल मैच का आयोजन किया गया यह हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजन किया जाता है.इस खेल में कुल १६ टीमे हिस्सा ले रही है.इस खेल में जितने वाले टीम को २५००० रुपया इनाम में दिया जाएगा।
Transcript Unavailable.
सराएकेला खरसांवा से अख्तर हुस्सैन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को ये बताया की सरकार से उनका यह सवाल है, की अगस्त २०१२ को कुछ वोलिन्टर शिक्षक की नियुक्ति की 6 -3 महीने के लिए की गयी थी,पर सरकार ने उनकी नियुक्ति नही की,अत: सरकार से उनकी मांग है की उनकी बहाली जल्द -जल्द की जाये.और पारा शिक्षक से उनकी तुलना न की जाये
Akhtar Hussain called from Kharasawan, Saraikela to inform about the death of MNREAGA worker, Riyaz Ansari on the 4th of February. He shared his grievance over the non-delivery of any posthumous benefits to the family of Riyaz Ansari.
Transcript Unavailable.
Aktar Hussain from Saraikela block of Seraikella-Kharsawan district called up to share his opinion about the political scenario of Jharkhand. He said that now again before the elections the villagers will be treated with alcohol, money and food to feast.
सरायकेला-खरसावाँ: तिरुल्डीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चोड़ा गाँव से अख्तर हुसैन का कहना है कि सरायकेला-खरसावाँ जिला के खाद्य आपूर्ति अधिकारी नही चाहते है कि जिला में नकद सब्सिडी योजना लागू हो। अगर यह योजना जिला में लागू हो जाता है तो उन अधिकारिओं का पोल खुल जायेगा। इतना ही नही जनवितरण प्रणाली में जो गड़बड़ियाँ की जाती है। अधिकारीगण ऐसा भी नही कर पायेंगें और अगर ऐसा करते है,तो उनसे पूछा जायेगा की पहले अधिक लोगो को वितरण किया जाता था और अब इतने कम लोगों को क्यों दिया जा रहा है। और यह जवाबदेही अधिकारिओ पर होगा।
Aktar Hussain from Saraikela block of Seraikella- Kharsawan district called up to wish the listeners of JMR on the occasion of Makar Sankranti and Tussu.