Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला पूर्वीसिंह के जमशेदपुर दीपिका कुमारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि चेंबर भवन विश्नुभवन में मंगलवार को रक्तदान सिविर का आयोजन होगा।
जिला पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर प्रखंड से दीपिका कुमारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि जमशेदपुर जिले के 20 हाई स्कूलो को 2यूनिक शौचालय निर्माण के लिए 2-2 लाख रूपये मिलेगी रह राशि राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय सहायता योजना के तहत आबंटित की गई है जिसे जल्द ही शिक्षा विभाग स्कूलो को आबंटित कर देंगे।
जिला पूर्वीसिंह के जमशेदपुर दीपिका कुमारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि जेवियर कॉलेज में स्थानापन सप्ताह के तहत बुधवार को सेमिनार का आयोजन होगा कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू होगी यह जानकारी कॉलेज की प्रिंसपल ने दी है।
पूर्वी सिंघ्भुम, जमशेदपुर से दीपिका मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रही है कि 20 सदस्य ने मिल कर रविवार को हर जगह ब्लीचिंग पोवदर का छिरकाव किया गया और मलेरिया के प्रकोप से लोगो को बचाया गया।
पूर्वी सिंघ्भुम, जमशेदपुर से दीपिका मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रही है कि गोबिंदपुर रेलवे फाटक के निकट हिरा लाल शर्मा नमक व्यक्ति की सारी दुकान में की गयी चोरी। चोरो ने दुकान से 35 हज़ार रुपए और सारी की भी चोरी की। चोरो ने दुकान की छत को काट कर दुकान में की चोरी। इस चोरी की जानकारी मालिक को तब लगी जब वो दुकर खोलने के लिए अपने दुकान पहुचे। पुलिस ने जाँच सुरु कर दी है।
पूर्वी सिंघ्भुम, जमशेदपुर से दीपिका मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रही है कि आज बारिश का मजा लेते हुए राखा कोपर में रोवा पहार में भोले नाथ की मंदिर में हजारो लोगो की संखिया में कावरियो ने भोले नाथ को जल चढ़ाया और पूजा अर्चना भी किये।
जिला पूर्वी सिंघ्भुम प्रखंड जमशेदपुर से दीपिका भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रही है की रविवार को गुरु हाथमा स्थान पर सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमे काफी संख्या में लोगो ने आकर अपना स्वास्थ जांच करवाया
जिला पूर्वी सिंघ्भुम प्रखंड जमशेदपुर से दीपिका भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रही है की रविवार को सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की और से गुरुद्वारा परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे काफी संख्या में लोगो ने आकर रक्तदान किया इसमें 24 यूनिट रक्तदान हुआ.