Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जामतारा,फतेहपुर से गौतम मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की नेशनल फेडरेशन ऑफ़ पोस्टल एम्प्लॉय यूनियन के बैनर तले डाक कर्मियो ने दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दिया है। इसका असर डाक घरो में देखने को मिल रहा है। यह हड़ताल गुरुवार तक चलेग इसमें कर्मियो कि मुख्य मांगें 50 प्रतिशत महंगाईं भत्ता का मूल बेतन के साथ विलईकरण अंतरिम राहत प्रदान करने, सातवें बेतन आयोग में जीवि एक्ट कर्मचारियो को शामिल करने,सातवें बेतन आयोग के १ जनवरी २०१४ से लागु करने, कैसुअल कर्मचारियो के बेटन का पुनरीक्षण करने, व नियमितीकरण करने PFRDA act को समय पर नए योजना को रद्द करने और बिभागीय विस्संगतियो को निस्तारण करने कि मांग को लेकर किया गया है। हड़ताल के कारन पूरी तरह कार्य ठप देखा गया।
मणि शंकर,जामताड़ा,फ़तेपुर प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की आज मोबाइल वाणी हर घर में है और लोग घर बैठे बहुत खबरो को जान और सुन सकते है झारखण्ड के हर नौजवान के साथ-साथ हरेक वर्ग के लोग इससे जुड़ रहे है और एक क्रांति लाने का प्रयास किया जा रहा है जो कि एक अच्छा प्रयास है खासकर झारखण्ड जैसे पिछड़े राज्य के लिए यह कारगर साबित हो रहा है.क्योकि इससे सारी समस्याओ का समाधान हो रहा है
मणि शंकर फतेहपुर से ग्राम वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की सभी गांव में चापाकल ख़राब है इसलिए इनका कहना है की जल्द से जल्द गर्मी आने से पहले चापाकल को प्रशासन के द्वारा ठीक किया जाये।
Transcript Unavailable.
जामतारा,फतेहपुर से बिपुल कुमार गोस्वामी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि फतेहपुर स्वास्थ्य केंद्र में फैमिली प्लानिंग के तहत 33 महिलाओ को नसबंदी कराया गया। डॉ अमित कुमार ने बताया कि इसमें प्रोत्साहित करने वाले को पैसे दिए जाते है।
गौतम मंडल जामताड़ा,फतेहपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की आज दुमका के सर्किट हॉउस में झारखण्ड मोबाइल वाणी के स्वयं सेवको की एक बैठक हुई जिसमे सर्वसहमति से मयूराक्षी क्लब का गठन किया गया.
जिला जामतारा के फतेहपुर प्रखंड से मोहमद आरिफ हुसेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की फतेहपुर अंतर्गत पालडीह गाँव में मस्जिद से लेकर मेन रोड में कच्ची सड़क रहने से आने जाने वाले राहगीरो को काफी परेशानी होती है।गाँव वालो ने विधायक को कई बार अवगत कराया गया लेकिन विधायक द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है।