जिला जामतारा के फतेहपुर प्रखंड से मोहमद आरिफ हुसेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की प्रखंड के परिसद भवन में आज चुनाव कार्य प्रशिक्षण दिया गया।इस मौके पर चुनाव के अंतिम कोलिंग का भी प्रशिक्षण दिया गया।

Transcript Unavailable.

जामतारा से गौतम मंडल जहार्खंड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की जिले में प्रज्ञा केंद्र की हालत बहुत ही ख़राब स्तिथि में है जिले में कूल 107 प्रज्ञा केंद्र को खुलना था लेकिन अब तक केवल 7 ही खोले गए है, जो केंद्र अब तक खोले गए है वंहा भी सही तरीके से काम नहीं हो रहे है,आधार कार्ड, सरकारी योजन सम्बंधित जानकारी आदि भी नहीं मिल रहे है प्रशसन भी इसके प्रति उदासीन है एक-दो को छोर कर कही भी इ-मुलाकात की व्यवस्था नही की गई है

Transcript Unavailable.

गौतम मंडल जामतारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की फतेहपुर प्रखंड में फिर से नाबालिग लड़कियो की खरीद-बिक्री शादियो के नाम पर हो रही है,up एवं अन्य राज्यो से अधेड़ उम्र के लोग शादी के लिए नाबालिग लड़कियो एवं उनके परिजनो को पैसो का प्रलोभन दे रहे है,ऐसा पहले भी हो चूका है और फिर से यह जामतारा में सक्रीय हो रही है,इन्होने कहा इसे रोकने की आवश्कता है क्यों की दलाल प्रवृति के लोग इससे पैसे बना रहे है औए इस तरह के लोग उन्हें अपने घर में आक्ष्रय भी दे रहे है

Transcript Unavailable.

जामतारा: मणिशंकर यादव झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जामतारा जिला के उपायुक्त से अनुरोध करते हुए कहते हैं कि सुमैलडूबी पंचायत अंतर्गत ताबुली गाँव में स्थित जल कुंड से सालों भर पानी बहता है जो कि बर्बाद हो रहा है लेकिन अगर प्रशासन पहल करता है तो पानी बर्बाद होने से बच जायेगा और किसानों को सिचाई का साधन भी मुहैया भी होगा।अत: प्रशासन इस ओर ध्यान दे.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.