Ramgarh: Shanti Devi called from Ramgarh to report about the Chilly plants planted by her that are dying without any known cause.

विश्वकर्मा बेदिया रामगढ गोला के नावाडीह पंचायत से से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की मनरेगा के अंतर्गत मजदूरो को जॉब कार्ड बना कर दिया गया हैं मगर उसका लाभ उन्हें नहीं मिल रहा हैं. मनरेगा के अंतर्गत जितने भी कार्य होते हैं लोग उसमे मशीनो का प्रयोग करते हैं जिससे मजदूरो को कार्य नहीं मिल पता हैं और वो बेकार बैठे रहते हैं.झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार से अपील करते हैं जॉब कार्ड वाले मजदूरो को कार्य प्रदान किया जाये और उनके मजदूरी की भुगतान भी समय से किया जाये.

रामगढ़: तबरेज आलम ने ग्राम जांगी, पोस्ट सोसोकला,गोल, रामगढ़ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चल रहे पलायन अभियान पर अपनी राय प्रस्तुत करते हुए कहते हैं कि हमारे गाँव से वैसे युवा जो स्नातक पास हैं जो अपने राज्य में काम के आभाव होने के कारण अन्य राज्यों में पालयन करते हैं और वे दुसरे राज्य में बहुत ही कम मजदूरी में लेबर ग्रेड का काम करते हैं.इस तरह से पलायान करने वाले लोगों को कई तरह कि समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

रामगढ़: तेबराज आलम ने रामगढ़ जिला के गोल प्रखंड के जानवी गाँव से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि यहाँ पर जनवितरण प्रणाली में भरी अनियमितता बरती जा रही है। यहाँ पर वैसे लोगो के पास बीपीएल कार्ड है जिन्हें आवश्यकता नही है जबकि वैसे लोगो के पास भी बीपीएल कार्ड नही जिन्हें वास्तव में जरुरत है। इतना ही नही डीलरों द्वारा रासन का कला बाजारी किया जा रहा है। रासन में अच्छा चावल आता है रख कर ख़राब चावल दिया जाता है। अत: सम्बंधित विभाग से अनुरोध है कि इस जाँच किया जाये।

Transcript Unavailable.