Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला रामगढ के गोल प्रखंड से जीतेन्द् कुमार महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बारिस नहीं होने से किसानो में तथा आम जनताओ को काफी परेशानी हो रही है.अब तक लोग100% में सिर्फ 30% ही धान की रोपाई किये है.वर्षा नहीं होने से लोगो को आशा नहीं है की धान हो पाएगी या नहीं अबतक जो धान की रोपाई की गई है.और यदि बारिस नहीं हुई तो वो भी नष्ट हो जाएंगे।अत:सरकार से अनुरोध है की जल्द से जल्द सुखा घोषित किया जाए.

रामगढ, गोला से श्याम सुन्दर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से ये जानना चाहते है कि मुली का पत्ता न सड़े उसके लिए क्या क्या उपाय करना चाहिए? मुली का पत्ता न सरे उसके लिए खेत को साफ़ रखना चाहिए,जो भी पत्ता सड़ा हुआ दिखे उसे जल्द से जल्द हटा देना चाहिए।फिर फुफुन्दी नाम का दवा से छीरकाव कर सकते है।

रामगढ,गोला से मो.बेलार अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये जानना चाहते है कि मिर्चा के पत्ते क्यो सिकूड जाता है? नर्सरी तयार करते समय रीजें नाम का दानेदार दवा डाले, उसके 10 दिन बाद एकतारा नाम का दवा 1ग्राम 3 लीटर पानी में मिला के छीरकाव कर सकते है। फिर नर्सरी को दुसरे जगह लगते समय उस गड्ढे में भी 2 दाना रीजें दवा डाले। यही किसी पत्ते में इस बीमारी के लक्षन दिखे तो उसे तुरंत वह से हटा दे और फिर से एकतारा दवा से छीरकाव कर सकते है। याद रक्खे की जयादा दवा डालना भी नुकशान देह है।

मोम्म्द बेलाल अंसारी जी रामगढ,गोला से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की उनके निम्बू के पेड़ में फल-फुल आ रहे पर झड जा रहे है इसका उतर ग्राम्वानी के विशेषज्ञ बापी जी कह रहे की कभी -कभी पानी की कमी,

राम्घढ़,गोला से मो.बेलाब अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये जानना चाहते है कि टमाटर कर पत्ता क्यों सिकुर जाता है? इसको कैसे बचाया जाये और क्या दावा डाले जिससे पत्ता न सिकुरे? टमाटर और मिर्चा में सबसे जद कमी बाग्फलम का हो जाता है जिससे ये पत्ता सिकुरने का बीमारी हो जाता है।इस बीमारी को दावा से कम नही किया जा सकता है लेकिन इसे फ़ैलाने वाले को हम थोडा कम कर सकते है। कुछ ऐसे कीरे होते है जो पत्तो का रस चूस लेते है जिस से ये बीमारी हो जाता है।इससे बचने के लिए जब टमाटर का खेती करे तो उसे चारो तरफ मच्छर दानी से घेर देंगे जिससे कोई किरा नहीं लग पाए। छोटे पौधे को जब दूसरी बार लगये तो उस टाइम 2 दाना किट नासक पौधे के साथ डाल दे।उसके 7-10 दिन के बाद एकतारा नाम का दवा पानी में मिलाकर छीरकाव कर सकते है। या फिर जिस पेड़ में ये बीमारी लग गया है तो उसे हटा दे ताकि और जो बचे हुए पेड़ है वो उस बीमारी से बच जाये।

रामगढ, गोल से लालू सोरेन मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि SDO ने जो 100 % स्कॉलरशिप देने की जो बात कही थी वो नही दिया जा रहा है। 10000 रुपया कॉलेज के एडमिशन फीस है वो कॉलेज के तरफ से दिए जाने को कहा जा रहा है। इसीलिए इसकी पूरी जानकारी जी जाए।

राजू बेदिया रामगढ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी प्राप्त करना चाहते है राजू जी का मिर्चे के पोधे के पते के सिकुड़ने का सवाल है झर्खान्द्मोबिले वाणी के विशेषग्य जवाब देते हुए कहते है कि मिर्चे के पत्ते के सिकुड़ने और्मुद्नेका कारन है कि पौधे में कीड़े लग गए है जो लाही का होगा.जो पत्ते का रस चुसरहे है और इसकी वजह से मिर्चे केपौधे के पत्ते सिकुड़ और मुड गए है इसके बचाव के लिये सबसे पहले सरे कीड़े लगे हुए पत्ते को निकाल कर एक टोकरी में जैम कर जला दे इससे कीड़े भी मर जायेंगे और इन पत्तो से भी छुटकारा मिल जायेगा इसके आलावा एक कीटनाशक दवा आती है जिसका नाम है सिम्देंता कम्पनी का एकटारा जिसका एक पुडिया 15 लीटर पानी में मिलाने से और पौधे में छिडकाव करने से समस्या का समाधान हो जायगा,सभी कीड़े मर जायंगे और फसल भी अच्छी होगी.

रामगढ़: गोला के नावाडीह पंचायत से झारखण्ड मोबाइल वाणी को विश्वकर्मा बेदिया ने बताया कि सरकार की तरफ से लोगो के लिए जो जनवितरण प्रणाली की सुविधा उपलब्ध की गयी है जिसमे की गेहू,चावल चीनी,केरोसिन,दाल दी जाती है लेकिन अभी सिर्फ चावल और केरोसिन ही मिल रहा है इससे गरीबो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है . इसकी जाच की जानी चाहिए.