Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला रामगढ़ के गोल प्रखंड से मानशी कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत किया।

Transcript Unavailable.

रामगढ़:कामेश्वर टुडू ने गोल रामगढ़ से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह के सम्बन्ध में कहते हैं कि बाल विवाह अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रो में किया जाता है. चुकी ग्रामीण क्षेत्र के लोगो में आज भी जागरूकता का आभाव है. वे कहते है कि बाल विवाह को रोकने के लिए सबसे पहले शिक्षा को बढ़ावा देना होगा तभी जा कर ग्रामीण इलाकों में कबाल विवाह रुकेगा।

रामगढ गोला के सोसोकला गांव से पूनम देवी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इनके गांव में जनवितरण प्रणाली में गेहू का वितरण नहीं होता है अत: इसे आम जनता को दिया जाये.

Transcript Unavailable.

रामगढ़,पंचायत रोला से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी मांग रहे है की टमाटर में झुलसा बीमारी हो गया है उसे कैसे दूर की जाये।बापी जी बताए है की झुलसा बीमारी जी से बचाव के लिए जमीन को साफ-सुथरा रखे पौधा को ऊपर से 6 इंच छोटा कर दे ताकि पौधे को धुप पानी लगे. झुलसा बीमारी लगे हुए सारे पत्ते को थोड कर दूर जला दे और दवा तथा खाद का सही मात्रा में इस्तेमाल करे.कीड़े लगे हुए फल को भी थोड कर फेक दे, दवा में गुलोकोपर,एंट्रकोल की मात्रा ३ ग्राम 1 लीटर पानी में डाल कर स्प्रे करे.

रामगढ़,पंचायत रोला से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी मांग रहे है की बैगन की खेती कैसे की जाती है.बापी जी जो क्रषि विशेषज्ञ है बताया की बैगन में दुतन कोराजिन डाल कर आप ज्यादा उपज नहीं ले दवा को सही मात्रा में डालना भी जरुरी है जो भी कीड़े लगे हुए है उन बैगनो को तोड़कर फेक दीजिये और अच्छी तरह से दवा का स्प्रे करे.

जिला रामगढ़ के गोला प्रखंड से सशि प्रमाणिक ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है.कि ब्रोकर्ष के मनमानी के कारन बीपीएल कार्डधारियो को राशन वितरण नहीं किया जा रहा है.जिसके कारन गरीबो को काफी परेशानी होती है.