जिला देवघर,सारथ से जय प्रकाश सिंह ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की शिक्षा विभाग ने शिक्षको की कमी के कारण जो पारा शिक्षको की नियुक्ति की गयी है वो सही है लेकिन पारा शिक्षको को उचित मानदेय नहीं मिल रहा है ये भी सही है। पारा शिक्षको की नियुक्ति में भी गड़बड़ी की गयी है जो पढ़े लिखे और तेज है उनकी नियुक्ति नहीं की गयी है। अगर सरकार सारे कागजातो की छन बिन करेगा तो बहुत सारे फर्जी कागजात मिलेंगे।इसलिए पारा शिक्षको की नियुक्ति सही तरीके से होनी चाहिए।
Jai Prakash Singh from Sarath block, Deoghar called up to remind the Government of the promise they made to the Para Teachers long back, which was to increase their salary and make them permanent employees eventually. He requests them to stick to their promise and fulfill the demands of the para-teachers.
all the para teachers have gone to strike and the there is lock out in the schools in fact the officers are there in the school but then also the school are closed the responsible officer should be guilty.they do nothing although they have the authority they get there salary after retirement they will get pension.So all the Governmental schools should be closed.
देवघर जिला के सारठ प्रखंड से जय प्रकाश सिंह कहते हैं किसारठ प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था बेहद ख़राब है! इसके पीछे वे स्थानीय शिक्षकों को जिम्मेदार मानते हैं और कहते है कि यहाँ पर स्थानीय शिक्षकों के लापरवाही से ऐसा हो रहा है ! यहाँ पर शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए यहाँ के स्थानीय शिक्षकों को तबादला करनी होगी और यहाँ पर ऐसे शिक्षकों को नियुक्ति करनी होगी जो यहाँ के शिक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे!
देवघर:जयप्रकाश सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा द्वारा लिया गया शिक्षक नियुक्ती का फैसला सरशनिय है.वर्तमान समय में कई स्कूलों में शिक्षकों का आभाव है जिसका प्रभाव विद्यार्थियों पर पड़ रहा है.