Jai Prakash Singh from Sarath block, Deoghar called up to inform about the agricultural schemes that have failed.

Transcript Unavailable.

Jai Prakash Singh from Sarath Block, Deghar district called up to express his views as Jharkhand completes 13 years of statehood. In his message he states that although Jharkhand has completed 13 years as a separate state, still it faces major infrastructural hurdles in the present times and for the times to come. He reiterates that the present government and the government in the times to come would have to take care of this fact and move ahead with a lot of planning. In the end, he concludes by saying that Jharkhand still has a long way to go in terms of cross sectional infrastructural developments.

Jai Prakash Singh expressed his regret over the fact that even after a decade of Jharkhand's establishment, the native of the state are not provided with basic rights of education, rehabilitation etc. He expressed his disappointment with the government over this matter.

देवघर जिला के सारठ प्रखंड से जय प्रकाश सिंह झारखण्ड की लच्चर शिक्षा व्यवस्था पर अपनी रे व्यक्त करते हुए कहतें हैं की,यहाँ की शिक्षा व्यवस्था ही ख़राब है! देश भर में शिक्षा का अधिकार कानून लागु है लेकिन इसका पालन नही किया जा रहा है यह बात इससे साबित हो जाता है की स्कूलों में शिक्षकों के आभाव के कारन स्कूली बच्चे पढाई के अलावे अन्य कार्यों में लगे दिखतें हैं!पारा शिक्षक भी हड़ताल में चले जातें हैं जिससे और भी समस्या बढ़ जाती हैं! अत: शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा उचित कदम उठाने चाहिए और जो दोषी हैं बर्खास्त किया जाना चाहियें!

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला देवघर के सारठ प्रखंड से जय प्रकाश सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल का 23वां दिन हो गया और सरकार द्वारा किसी प्रकार की विचार नहीं कर रहे है जिसके कारन प्रखंड स्तर पर होने वाले कार्य जैसे-आवसिये आय,पेंशन आदि कार्यो के लिए लोगो को काफी परेशानी हो रही है अत:सरकार इस पर पहल करे और हड़ताल को ख़त्म करवाए।

जिला देवघर,सरथ से जय प्रकाश सिंह ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की गठबंधन सरकार समझदारी से काम ले और पारा शिक्षको की मांगो को पूरा करे करे। पारा शिक्षको की माँग है की 7 वर्ष की इनकी कार्य अवधि होगी और वार्षिक 5 सौ रूपये की वृद्धि होगी। अगर सरकार इनकी शर्तों को नहीं मनेगी तो पारा शिक्षक सरकार पर पथराव करेंगे।