Download | | Get Embed Code

Giridih: Ranjan Kumar called from Bengabad, Giridih to share his querry about using pesticide on ladies finger plant, Cucumber and Gourd. He said that the pesticide use has not made any difference to pests on ladies finger plant. Again, using pesticide on Cucumber has caused the plant to fade out. Replying to the queries, the agriculture specialist from PRADAN commented that to get rid of pests on ladies finger plant, the infected parts of the plants should be removed and decomposed away from the plants. He suggested to avoid using Urea in Gourd plants. He concluded prescribing a few drugs namely Corazin or Proclam to be sprayed over the plants after plucking the ripe produce from it. He also suggested ways to look after the fading of Cucumber plants.

गिरिडीह बेंगाबाद से लाक्स्मन राम जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की गिरिद्दिः जिले के अंतर्गत पथ निर्माण विभाग के द्वारा सड़क के किनारे नाली का निर्माण किया गया हैं,उन सभी में ढक्कन नहीं लगाने के कारन गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है जिस कारन लोगो को बिमारियों का सामना करना पड रहा हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय से यह अपील किया हैं की वे पथ निर्माण विभाग को यह आदेश दे की उन सभी नालियों के ऊपर ढक्कन लगाये जाये जिनसे आम जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

लक्ष्मण राम गिरिडीह बेंगाबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चल रहे खबर ग्रामीणों को नहीं दी जाती है जानकारी, इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की वो भी इस बात से सहमत हैं की उनके प्रखंड में जन-प्रतिनिधियों के द्वारा न तो आम सभा की जाती हैं और नहीं इस संबंधमें जानकारी आम लोगो को जानकारी दी जाती हैं और नहीं उनके कार्यो की ओर ध्यान दिया जाता हैं. पंचायतीराज वयवस्था में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जिस कारन विकाश कार्य रुक गया हैं और लोगो को मुलभुत सुविधा भी नहीं मिल रही हैं.

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

गिरिडीह: बेंगाबाद, गिरिडीह से मोहम्मद एब्राहम अंशारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि स्वावलंबन योजना के तहत भारत सरकार की ओर से प्रत्येक १८ साल से लेकर ५५ साल तक के लोगो के लिए एक प्राण कार्ड बनाया जा रहा है.जिसमे कार्ड धरी को १०० रूपए महीना में जमा करना होगा या फिर साल में एक हज़ार की राशि जमा करनी पड़ेगी. सरकार द्वारा इसमें १००० रूपए देगी और साथ ही इस पर बैंक की ओर से १२ प्रतिशत ब्याज भी दी जाएगी. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से इन्होने विस्तार से जानकारी मांगी है.

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

गिरिडीह: लक्षमण राम ने बेंगाबाद गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि मनरेगा में मस्टर रोल पर फर्जी हस्ताक्षर कर मजदूरों का पैसा की अवैध निकासी कर ली जाती है.वे कहते हैं कि मनरेगा में वर्तमान समय में भारी गड़बड़ियाँ चल रही है.

Giridih: Ranjan Verma called from Bengabad to talk about the low wages paid to labours that has made it impossible for them to sustain in an inflation hit society. He requested their daily wages to be raised from one hundred thirty five to one hundred seventy five.