Giridih: Kartik Mahto called from Bengabad, Giridih to talk about the need for better roads to connect every village of India with the cities. He feels that when there will be roads, there will be ease in progressing development activities. Though there has been initiatives to build roads in villages but an inclusive approach is missing that would even connect the remotest corner of this country.

दीपक कुमार वर्मा गिरिडीह बेंगाबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की उनके प्रखंड में अभिव्यक्ति फाउंडेशन के द्वारा संगीत कक्षा का उद्घाटन १० मई को नवा उच्च विद्यालय में किया गया.इस कार्य के लिए दीपक जी ने अभिव्यक्ति फाउंडेशन को बधाई दी हैं एवं कहा की संगीत सिखने की चाह रखने वाले बच्चो को इस से फायदा मिलेगा एवं वे संगीत सिख सकेंगे साथ ही उन्होंने बताया की यह कक्षा हर रविवार सुबह में संचालित होगी.

गिरिडीह: बेंगाबाद गिरिडीह से रंजन कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कृषि से सम्बंधित प्रश्न पूछा है कि कलमी आम के फल में कीड़ा लग गया है इसे कैसे बचाया जा सकता है? इस पर कृषि विशेषज्ञ ने बताया कि आम के बगीचा में फल मखी नामक कीड़ा का प्रकोप है. फल मखी आम के छिलका के अन्दर अंडा दे देते हैं जो बाद में अंडा से कीड़ा निकलता है जिससे कुछ दिन के बाद आम सड़ जाता है और कभी- कभी आम गिर भी जाता है.इस बीमारी से बचाओ के लिए गिरा हुआ आम को जमीन में गाड़ देना होगा और बाद में गुड़ के साथ कोई कीड़ा मरने वाला दवाई(मेलाथियम,मोनो क्रोटोपोस)मेलाथियम पौडर 3 ग्राम 1लीटर पानी में और लगभग 5ग्राम गुड़ मिलकर पौधे में छिड़काऊ करने से कीड़ा का प्रकोप कम होगा.आम के फल मखी को फ़साने के लिए एक फ़ोम आता है जिससे फल मखी का नर कीड़ा मर जाता है.

गिरिडीह: लक्षमण राम ने ग्राम राजडीह, प्रखंड बेंगाबाद, जिला गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर प्रसारित हो रहे रिपोर्ट जो कि अलौन्दी गाँव के ग्रामीण को मधुमखी से हो रही परेशानी पर है उस पर इन्होने बताया है कि यदि एक लठ्ठे में कपड़ा लपेटकर और किरोसिन तेल में भिगोकर आग लगा दिया जाये और मधुमखी के छते पर लगा देने से मधुमखी अपने आप वहां से भाग जायेंगे.

गिरिडीह: बेंगाबाद, गिरिडीह से स्वेता कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया है.

गिरिडीह: बेंगाबाद, गिरिडीह से नम्रता कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया है.

गिरिडीह बेंगाबाद से दीपक कुमार पाठक जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया.

सुनील कुमार वर्मा प्रखंड बेंगाबाद गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कृषि के सम्बन्ध में एक प्रश्न पूछा हैं जो इस प्रकार है -बैगाना का पौधा लगाया हैं जिसके फूल झड रहे है. इस के लिए बहुत सारे किटनाशक का उपयोग किया मगर इस का फत्दा नहीं हुआ इस के रोकथाम के क्या उपाय हैं? इस प्रश्न के जवाब में प्रदान के कृषि विशेषज्ञ ने बताया की पौधे के फूल गिरने के बहुत से कारन होते हैं जैसे मिटटी में नहीं की कमी, हरमोंन की कमी,मिटटी में पोशाक तत्वों की कमी,फक एवं फुल में कीड़े लगने की वजह से भी फल एवं फुल गिर जाते हैं साथ ही बताया की मनकोजिन एक लीटर पानी में ढाई ग्राम एवं रेडोमिन एक लीटर पानी में एक ग्राम की मात्र के साथ पौधे पर छिडकाव से फायदा होता हैं. साथ ही मैकोनाईटन के छिडकाव से भी पौधे को फायदा मिलता हैं इस की मात्र होगी ३ मिली १ लीटर पानी मे.

Giridih: Mahtaz Alam called from Bengabad, Giridih to inform and inquire about the PAN card registration facility opened in a local outlet who charges three hundred per application. The same outlet also plead to the subscribers to deposit thousand rupees at the time of registration which they claim to be credited to the respective accounts of the PAN card subscribers. He concluded requesting feedback from the listeners of JMV about the genuineness of such registration outlets.

लाक्स्मन राम गिरिडीह बेंगाबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक भागती गीत प्रस्तुत किया.