गिरिडीह: बेंगाबाद, गिरिडीह से नम्रता कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया है.

गिरिडीह बेंगाबाद से दीपक कुमार पाठक जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया.

सुनील कुमार वर्मा प्रखंड बेंगाबाद गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कृषि के सम्बन्ध में एक प्रश्न पूछा हैं जो इस प्रकार है -बैगाना का पौधा लगाया हैं जिसके फूल झड रहे है. इस के लिए बहुत सारे किटनाशक का उपयोग किया मगर इस का फत्दा नहीं हुआ इस के रोकथाम के क्या उपाय हैं? इस प्रश्न के जवाब में प्रदान के कृषि विशेषज्ञ ने बताया की पौधे के फूल गिरने के बहुत से कारन होते हैं जैसे मिटटी में नहीं की कमी, हरमोंन की कमी,मिटटी में पोशाक तत्वों की कमी,फक एवं फुल में कीड़े लगने की वजह से भी फल एवं फुल गिर जाते हैं साथ ही बताया की मनकोजिन एक लीटर पानी में ढाई ग्राम एवं रेडोमिन एक लीटर पानी में एक ग्राम की मात्र के साथ पौधे पर छिडकाव से फायदा होता हैं. साथ ही मैकोनाईटन के छिडकाव से भी पौधे को फायदा मिलता हैं इस की मात्र होगी ३ मिली १ लीटर पानी मे.

Giridih: Mahtaz Alam called from Bengabad, Giridih to inform and inquire about the PAN card registration facility opened in a local outlet who charges three hundred per application. The same outlet also plead to the subscribers to deposit thousand rupees at the time of registration which they claim to be credited to the respective accounts of the PAN card subscribers. He concluded requesting feedback from the listeners of JMV about the genuineness of such registration outlets.

लाक्स्मन राम गिरिडीह बेंगाबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक भागती गीत प्रस्तुत किया.

Giridih: Laxman Ram called from Bengabad, Giridih to share his grievance about the plight of the Anganwadi centre at Bengabad. He reported that due to lack of funds the nutrition materials supply for the children in the center has been affected. It has been found that the material supply for the last one and half year has been brought on credit.

गिरिडीह: बेंगाबाद, गिरिडीह से स्वेता कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया है.

Bokaro: Laxman Ram called from Bengabad, Giridih to update about the accident prone road at Bengabad market. A lot of accidents has happened due to rush of two wheelers. He thus requested the concerned local bodies to check the traffic flowing through the accident prone region and make it safer for commuters.

गिरिडीह: लक्षमण राम ने बेंगाबाद,गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बेंगाबाद प्रखंड में करोड़ों रुपये की लगत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया है लेकिन इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का इलाज नही किया जाता है. उन्होंने बताया कि यहाँ पर अस्पताल के बाहर कूड़ा- कचरा भरा हुआ है काफी गन्दगी है जिससे मरीजों और भी परेशानी होती है.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.