Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड से लक्ष्मण उरांव ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर ये जानकारी दी की तीन दिनों से उनके प्रखंड में बिजली नहीं है जिससे आम लोगो को परेशानी हो रही है अत:उन्होंने उपायुक्त से ये अनुरोध किया है की उनके प्रखंड में जल्द से जल्द बिजली की समस्या दूर की जाय.

गिरिडीह: बेंगाबाद गिरिडीह से रंजन कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कृषि से सम्बंधित प्रश्न पूछा है कि कलमी आम के फल में कीड़ा लग गया है इसे कैसे बचाया जा सकता है? इस पर कृषि विशेषज्ञ ने बताया कि आम के बगीचा में फल मखी नामक कीड़ा का प्रकोप है. फल मखी आम के छिलका के अन्दर अंडा दे देते हैं जो बाद में अंडा से कीड़ा निकलता है जिससे कुछ दिन के बाद आम सड़ जाता है और कभी- कभी आम गिर भी जाता है.इस बीमारी से बचाओ के लिए गिरा हुआ आम को जमीन में गाड़ देना होगा और बाद में गुड़ के साथ कोई कीड़ा मरने वाला दवाई(मेलाथियम,मोनो क्रोटोपोस)मेलाथियम पौडर 3 ग्राम 1लीटर पानी में और लगभग 5ग्राम गुड़ मिलकर पौधे में छिड़काऊ करने से कीड़ा का प्रकोप कम होगा.आम के फल मखी को फ़साने के लिए एक फ़ोम आता है जिससे फल मखी का नर कीड़ा मर जाता है.

गिरिडीह ग्राम राजडीह प्रखंड बेंगाबाद से लक्ष्मण राम जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की उनके प्रखंड में जिन गरीब ग्रामीणों का नाम बीपीएल सूची में उन्हें पिछले १० वर्षो से सरकारी लाभ से वंचित रखन गया हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से राज्यपाल महोदय से अपील करते हैं की इस सम्बन्ध में करवाई करते हुए गरीब ग्रामीणों को सरकारी लाभ मिले.

गिरिडीह बेंगाबाद से राहत फ़रिश्ता द्वारा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया.

गिरिडीह बेंगाबाद से जीनत आफरीन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया.

Giridih: Laxman Ram called from Bengabad, Giridih to inform about the annoying ailment in the Papaya plants he planted. He said that the entire plant have dried up from top to the roots. The same symptoms have been found by him on the Mango plants. The Agriculture expert from PRADAN replied that the Papaya plant cannot be saved as per the symptoms explained. But the Mango plant can be treated with a insecticide called Actara which can be diluted in 15 litres of water and sprayed on the plants. This should be done after cutting the infected stems and leaves from the tree.

Giridih: Ravi Kant Verma called from Bengabad, Giridh to talk about the good roads condition that easily connects the villagers to the nearest PHC. He also commented about the decent state of infrastructure in the PHC and the healthcare services it is providing.

Giridih: Laxman Ram called from Bengabad, Giridih to inform about the Bengabad PHC situated two KMS away from his home. The road condition is bad making it more painful for any patient commuting through the poor road to the PHC.