स्वेता द्वारा गिरिडीह बेंगाबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गाना पेश किया .

आरती द्वारा गिरिडीह बेंगाबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गाना पेश किया .

स्वेता द्वारा गिरिडीह बेंगाबाद से ज्घर्खंड मोबाइल वाणी पर एक गाना पेश किया .

कौशिक के द्वारा गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक चुटकुला पेश किया .

नवीन कुमार द्वारा गिरिडीह बेंगाबाद सेझार्खंड मोबाइल वाणी पर एक चुटकुला पेश किया .

कौशिक के द्वारा गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पे एक कविता पेश किया

गिरिडीह बेंगाबाद से लक्ष्मण राम जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की १३ वर्षे से बीपीएल की बनी सूची पर लोगो को सरकारी योजना का लाभ दिया जा रहा था जिसके अंतर्गत कुछ ही लोगो को इस का लाभ मिल पता हैं और बाकि सामग्रियों का बंदरबाट का लिया जाता हैं जिससे ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ता हैं साथ ही उन्होंने कहा की सरकार के द्वारा नै राशन कार्ड के लिए भी फॉर्म भरा गया हैं मगर यह अभी तक ग्रामीणों को प्राप्त नहीं हो पाया हैं, यह कार्ड ग्रामीणों को कब तक मुहैया हो पायेगी?

लक्ष्मणराम गिरिडीह बेंगाबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर ये जानकारी देते है किऔर सरकार से ये जानना चाहते है कि एक प्रखण्ड में किसी पदाधिकारी का कितने वर्षो तक एक जगह पोस्टिंग रहती है. अधिकारी जनता का नहीं सुनते इससे आम लोगो की परेशानी होती है. सरकार आम लोगों की मदद करे, हमारे ब्लाक में एक से जायदा अधिकारी कई सालों से जमे है. जमीन की रशीद कटवाने में बहुत जायदा परिसनी होती है.सरकार हम लोगो की सुने और करवाई करे.

गिरिडीह बेंगाबाद से लक्ष्मण राम जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की वे सरकारी अस्पताल में जाना पसंद करते हैं क्योंकि वहां ईलाज एवं दवाएं मुफ्त में मिलती हैं परन्तु वहां चिकित्सको का इंतजार करना पड़ता हैं जिस कारन ग्रामीण वहां जाना पसंद नहीं करते हैं.

गिरिडीह बेंगाबाद से लाक्स्मन रन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक ग्रामीण राजेंद्र सिंह ग्राम अम्जो प्रखंड बेंगाबाद गिरिडीह से बताया की सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में किसी भी तरह की सुविधा नहीं होने के कारण वे सरकारी अस्पतालों में जाना पसंद नहीं करते हैं वही उन्हें निजी अस्पतालों में सारी सुविधा उपलब्ध होती हैं जिस कारन वे निजी अस्पतालों में जाना पसंद करते हैं.