कौशिक के द्वारा गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पे एक कविता पेश किया

गिरिडीह बेंगाबाद से लक्ष्मण राम जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की १३ वर्षे से बीपीएल की बनी सूची पर लोगो को सरकारी योजना का लाभ दिया जा रहा था जिसके अंतर्गत कुछ ही लोगो को इस का लाभ मिल पता हैं और बाकि सामग्रियों का बंदरबाट का लिया जाता हैं जिससे ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ता हैं साथ ही उन्होंने कहा की सरकार के द्वारा नै राशन कार्ड के लिए भी फॉर्म भरा गया हैं मगर यह अभी तक ग्रामीणों को प्राप्त नहीं हो पाया हैं, यह कार्ड ग्रामीणों को कब तक मुहैया हो पायेगी?

लक्ष्मणराम गिरिडीह बेंगाबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर ये जानकारी देते है किऔर सरकार से ये जानना चाहते है कि एक प्रखण्ड में किसी पदाधिकारी का कितने वर्षो तक एक जगह पोस्टिंग रहती है. अधिकारी जनता का नहीं सुनते इससे आम लोगो की परेशानी होती है. सरकार आम लोगों की मदद करे, हमारे ब्लाक में एक से जायदा अधिकारी कई सालों से जमे है. जमीन की रशीद कटवाने में बहुत जायदा परिसनी होती है.सरकार हम लोगो की सुने और करवाई करे.

गिरिडीह बेंगाबाद से लक्ष्मण राम जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की वे सरकारी अस्पताल में जाना पसंद करते हैं क्योंकि वहां ईलाज एवं दवाएं मुफ्त में मिलती हैं परन्तु वहां चिकित्सको का इंतजार करना पड़ता हैं जिस कारन ग्रामीण वहां जाना पसंद नहीं करते हैं.

गिरिडीह बेंगाबाद से लाक्स्मन रन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक ग्रामीण राजेंद्र सिंह ग्राम अम्जो प्रखंड बेंगाबाद गिरिडीह से बताया की सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में किसी भी तरह की सुविधा नहीं होने के कारण वे सरकारी अस्पतालों में जाना पसंद नहीं करते हैं वही उन्हें निजी अस्पतालों में सारी सुविधा उपलब्ध होती हैं जिस कारन वे निजी अस्पतालों में जाना पसंद करते हैं.

लक्ष्मण राम ग्राम राजडीह प्रखंड बेंगाबाद जिला गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की जो परिवार गरीब हैं वे सरकारी अस्पताल में ईलाज के लिए जाते हैं क्योंकि उनके पास पैसे की कमी होती हैं. झारखड मोबाइल वाणी के माध्यम से आम ग्रामीणों से अपील करते हैं की अगर ग्रामीणों को किसी भी तरह की कोई बीमारी होती हैं ती उन्हें ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल में जाना चाहिए क्योंकि वो उनका अधिकार होता हैं. ग्रामीण जो निजी अस्पतालों में ईलाज के लिए जाते हैं उनके पास पैसे की कमी नहीं होती हैं और वह ईलाज की समुचित वयवस्था मिलती हैं.

गिरिडीह जिला के बेंगाबाद प्रखण्ड से लक्ष्मण राम झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि ग्रामीणों को सरकार के द्वारा खाद- बिज की सुविधा दिया जाता है वो नहीं मिल पाई है.अत: पदाधिकारी को ये संदेश देते है कि इसकी सुविधा दी जाए.

लक्ष्मणंराम राजदीप गांव, गिरिडीह, बेंगाबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर ये जानकारी देते है की कि बेंगाबाद के सभी हाईस्कूलों,मध्यस्कूलों मे सरकार की तरफ से विध्यार्थियों के लिए जो लाखों,करोड़ों रूपयें क्षात्रवृति के लिए आतें है उसके बदले में बच्चों से क्षात्रवृति शुल्क लिया जाता है और शिक्षक उसे देने से इनकार करते है अत: उनका कहना है की इस सम्बन्ध में कार्यवाही की जाये.

जिला गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड से जीन्नत ने झारखण्ड वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया.

Md. Iqbal from Bengabad, Giridih called up to inform that free medical distribution is possible if there is a regular supply of medicine. Whenever the patient visits any government hospital or health centre they are told that medicines are not available. Sometimes it also happens that medicines are available but the staff members don’t distribute the medicines they have. Under the circumstances poor villagers feel helpless as their expenditure and debt increases.