लातेहार: श्रीराम चौबे जी लातेहार जिला से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि आज प्रशासन आम जनता के लिए नहीं है। उन्होंने अपने साथ हुए अत्याचार को साझा करते हुए कहा कि लातेहार जिले 10 जून को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त पर हाँथ उठाने के जुर्म में तीन महीने तक जेल में रहना पड़ा। वे कहते आम जनता किसी भी कार्य के लिए कार्यालय- कार्यालय में चक्कर काटते रहते है लेकिन उनका कोई नहीं सुनता लेकिन जब मजबूर होकर प्रशासन पर हाँथ उठाने की कोशिश की तो उपायुक्त के एक फ़ोन कॉल से पुलिस पकड़ कर जेल में बंद का दिया तो यह कैसा न्याय है।