दोस्तों, पंचायत चुनाव में युवाओं की भागीदारी कितनी जरूरी है. युवा चाहे मतदाता बनकर आए या फिर प्रत्याशी ... अगर वो पंचायत चुनाव को गंभीरता से ले, तो गाांव में भी तेजी से विकास हो सकता है. तो आप हमें बताए कि क्या आप पंचायत में होने वाले कामों के बारे में जानते हैं ? अपनी पंचायत में होने वाली समस्या के बारे में चर्चा करते हैं या फिर कभी उसके समाधान के बारे में सोचते हैं? गाांव के युवाओं को अपनी पंचायत से क्या अपेक्षाए हैं और कौन सी अपेक्षाए पूरी हुई हैं? इन सवालों के जबाब देने के लिए अभी दबाएँ अपने फ़ोन में नंबर 3 का बटन