झारखण्ड राज्य के पलामू से शंकर पाल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की झारखण्ड में 27-05-2022 को पंचायत चुनाव का अंतिम चुनाव सम्पन हुआ तथा इस चुनाव में लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिए और इस चुनाव का काउंटिंग दो दिनों के बाद होगी।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के जिला पलामू से शंकर मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनके गाँव में मुखिया का चुनाव जोरों से चल रहा है। आगे कह रहे है कि मतदान अधिक संख्या महिलाओं का देखा जा रहा है क्यूंकि गाँव के आधा से अधिक पुरुष कमाने के लिए बाहर गए हुए हैं

झारखण्ड राज्य से बाबूलाल मंडल मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं की त्रिअस्तरीय चुनाव में काठीकुंड प्रखंड से बारह पंचायत में चुनाव हुए जिसमें की तीन पंचायत में पुराने मुखिया को ही चुना और बाकी नाइन पंचायत में नए चेहरा को मौक़ा दिया।

झारखण्ड से किशोरी इनायत मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की मुखिया को ईमानदार तथा साफ़ छवि वाला होना चाहिए तथा जो भी सरकारी योजनाएं आएं उनको आम सभा कर ऐसे व्यक्तयों का चुनाव कर के लाभ देना चाहिए जिन्हें उस योजना की ज़रूरत हो.

झारखण्ड राज्य के पलामू से शंकर पाल मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की. पंचायत में वही उम्मीदवार जित रहें हैं जिनका वयवहार अच्छा है जैसे की तुकबेरा पंचायत में विनोद विश्वकर्मा, बाटना पंचायत में सुधा देवी रबड़ पंचायत में मुन्ना राम विजय रहे. तथा गावों में ख़ुशी का माहौल है और लोग शोभा यात्रा निकालने की तैयारी में हैं.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि 19 मई को जो मतदान हुआ ,उसमे मतदाताओं में जागरूकता का अभाव दिखा

झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पलामू के पांच प्रखंडों में पंचायत हुआ ,जहाँ शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान संपन्न हुआ। तुकबेरा पंचायत में 3000 मतदाताओं में से 2200 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें महिलाओं की भागीदारी ज़्यादा दिखी। 80 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया

दोस्तों, पंचायत चुनाव में युवाओं की भागीदारी कितनी जरूरी है. युवा चाहे मतदाता बनकर आए या फिर प्रत्याशी ... अगर वो पंचायत चुनाव को गंभीरता से ले, तो गाांव में भी तेजी से विकास हो सकता है. तो आप हमें बताए कि क्या आप पंचायत में होने वाले कामों के बारे में जानते हैं ? अपनी पंचायत में होने वाली समस्या के बारे में चर्चा करते हैं या फिर कभी उसके समाधान के बारे में सोचते हैं? गाांव के युवाओं को अपनी पंचायत से क्या अपेक्षाए हैं और कौन सी अपेक्षाए पूरी हुई हैं? इन सवालों के जबाब देने के लिए अभी दबाएँ अपने फ़ोन में नंबर 3 का बटन