साथियों , ग्राम पंचायत के विकास योजना में नागरिकों की जरूरतों और उनकी प्राथमिकताओं का उपलब्ध संसाधनों के साथ मेल खाना जरूरी है। आज की कड़ी में हमलोग जानेंगे कि भारत में तीनों स्तरों पर पंचायत की संरचना क्या है? और किस प्रकार से यह हमारे देश में संचालित हो रहा है ? आप हमें बताएं कि क्या आप अपनी पंचायत में होने वाले कार्यो के बारे में जानते है या उसकी योजना बनाते समय आपकी राय ली जाती है? साथ ही क्या आप अपनी परेशानी पंचायत के साथ साझा कर पाते है औ क्या आपकी बात वहां सुनी जाती है ? और आपके मुखिया में क्या क्या गुण होने चाहिए ?