झारखण्ड राज्य के धनबाद ज़िला से बीरबल महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि धनबाद ज़िला अंतर्गत ऐसे बहुत से कोयला का खदान है, जैसे बीसीसीएल और टाटा कोलियरी ,जहाँ लॉक डाउन के दौरान भी कार्य चालू है । देश में लॉक डाउन इसलिए लगाया गया है ताकि लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए समाजिक दूरी बना कर रखे। परन्तु कोयला खदान में कार्य करने वाले लोगों के लिए यह संभव नहीं है क्योंकि उन्हें साथ मिल कर ही खदान में कार्य करना पड़ता है। खदान के अंदर लगभग 10 व्यक्तियों को साथ मिलकर कार्य करना ज़रूरी होता है नहीं तो खदान का कार्य करना असंभव है।इसलिए खदान के अंदर समाजिक दूरी बना कर कार्य करना नामुमकिन है। इसलिए सरकार को उचित क़दम उठाते हुए खदान को लॉक डाउन के दौरान बंद करवानी चाहिए।