झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से जे एम रंगीला झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 16-04-20 को बताया कि झारखण्ड मोबाइल वाणी पर 07-04-20 को एक खबर का प्रसारण किया गया था। जिसमें बताया गया था कि खबर में बताया गया था कि किसान हरेन्दर कुमार महतो की ज़मीन 25 एकड़ ज़मीन को वर्ष 1984 में सीसीएल द्वारा ले ली गई थी। पानी के अभाव के कारण वो खेती करने में भी असमर्थ है। चूँकि वो किसानों की बड़ी जाति में आते है इसलिए उनका लाल राशन कार्ड भी नहीं बना है। अब जब लॉक डाउन हो चुका है तो उनका परिवार भुखमरी के कगार पर आ चुका है। सीसीएल द्वारा कोई भी सहायता नहीं मिल रही।  इस खबर को वाट्सप और फेस बुक में शेयर कर जिला के उच्चाधिकारियों सीसीएल के अधिकारीयों को सुनाया गया था। इस खबर का असर यह हुआ कि सीसीएल प्रबंधन ने सीएसआर फण्ड से खदानों से प्रभावित गावों व कारों को जवाहर नगर में जीएम एम डी राव ने नौ अप्रैल को जरुरत मंदों को राशन बाटने का सुभारम्भ किया। 11अप्रैल को फेज़ -2 गोविन्द पुर राशन बांटा गया ।इस खबर का दोहरा असर तब हुआ जब 11-04-20 को सीसीएल धोरी क्षेत्र प्रबंधन ने जरुरत मंदों के बीच राशन बांटा गया। उल्लेखनीय है कि बीएण्डके क्षेत्र में 9,10,11,12 अप्रैल को अपने समीपवर्ती इलाकों में राशन वितरण किया था। वहीँ धोरी परिक्षेत्र में 13,14,15,16 अप्रैल को अपने समीपवर्ती उपरोक्त गाओं में राशन का वितरण किया। सभी ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी की प्रशंसा की।