झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से जे एम रंगीला झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 07-04-20 बताते हैं कि एसडीओसीएम परियोजना प्रबंधन ने डम्फरों ,मशीनों को सैनिटाइज करवाया ।दरअसल, कोल इण्डिया लिमिटेड की एक अनुसंगी कंपनी है जो सीसीएल की ढोरी बीएमके तथा कथारा क्षेत्र बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल के क्षेत्र में पड़ता है। सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन की घोषणा की गयी है परन्तु सीसीएल सेन्ट्रल कोल लिमिटेड में उत्पादन का कार्य हो रहा था और मजदुर लगातार कार्य कर रहे थे । किन्तु सारे मजदुर ,कर्मचारी व अधिकारी असुरक्षा की स्थिति में कार्य कर रहे थे । इस खबर को 02-04-20 को झारखण्ड मोबाइल वाणी पर परक्षित किया गया था। जिसका शीर्षक था "लॉक डाउन की धज्जियाँ उड़ा रहा है एसडीओ परियोजना ,हो रही है सोशल डिस्टन्स की अवहेलना ".तथा इस खबर को वाट्सप ,फेसबुक के माध्यम से जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों ,सीसीएल के उच्चाधिकारियों को सुनाया गया था। इस खबर का असर यह हुआ कि एसडीओ सीएम प्रबंधन ने परियोजना कार्यालय मजदूरों के विश्राम स्थल ,कैंटीन ,गेस्ट हॉउस आदि प्रमुख स्थलों में 03-04-20 को बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव कर सेनिटीज़ करवाया गया । इसके बाद इस खबर का दूसरा असर यह हुआ कि 04-04-20 को कारो परियोजना के परियोना पदाधकारी जायज़ मुनि राम ने सीसीएल कर्मियों को सोशल डिस्टन्स का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी थी। जहाँ सोशल डिस्टन्स का बखूबी पालन की जा रही है।इस खबर का तीसरा असर यह हुआ कि ढोरी परिक्षेत्र की एसडीओ सीएम परियोजना में देखा गया। इस परियोजना के मद्देनजर ही खबर प्रसारित किया गया था। परियोजना प्रबंधक शैलेश परशाद ने 06-04-20 को परियोजना के कार्य में लगे तमाम डम्फरों ,मशीनों में छिड़काव कर सेनिटाइज़ किया गया। इस कार्य हेतु एसडीओ सीएम के मजदूरों ,सीसीएल कर्मियों व अधिकारीयों ने मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया।app selector 3