झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के जरीडीह प्रखंड से शिव नारायण महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जरीडीह प्रखंड के अंतर्गत आने वाले गोपीनाथपुर व कटका के बीच गरगा नदी पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। इस कारण वर्तमान में यातायात का संचालन पुरानी छोटी पुल से होकर किया जा रहा है। गोपीनाथपुर से छोटी पुल तक का सफ़र करने में राहगीरों व वाहन चालकों को बहुत दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा था । इस समस्या को उन्होंने 26 अक्टूबर 2019 को झारखण्ड मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया जिसका शीषक था ," वैकल्पिक सड़क नहीं होने से राहगीरों को आवागमन में होती है परेशानी " । प्रसारण के बाद उन्होंने इस ख़बर को उच्च अधिकारियों को फॉरवर्ड कर सुनाया। जिसका असर यह हुआ कि वैकल्पिक पथ के तौर पर पुराने जर्ज़र सड़क में मिट्टी भर कर समतल कर दिया गया है जिससे अब गोपीनाथपुर से छोटी पुल के तरफ़ आने में चालकों व राहगीरों को कठिनाइयाँ नहीं हो रही हैं।