झारखण्ड राज्य के हाज़िरीबाग़ जिला के दाढ़ी प्रखंड से मोहम्मद असरार अंसारी और इनके साथ एक श्रमिक मजदुर उपेंद्र कुमार से बातचीत किये इस बातचीत में उपेंद्र कुमार ने बताया कि गुजरात में प्रवासी मजदूरों के साथ जिस तरह का बरताव किया गया वह बहुत गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए किसी भी राज्य के मजदुर हो उनके साथ भेद भाव नहीं करना चाहिए।कई बार ऐसे खबर सुनने को मिला है, कि कम्पनियाँ स्थानीय कामगारों को काम देने से काफी कतराती है क्योकि स्थानीय मजदुर काम कम और पैसे की मांग अधिक करते हैं। पर प्रवासी मजदुर कम पैसे में ही अधिक काम करने को तैयार हो जाते हैं।कई राज्यों में मजदूरी देने के नाम पर भी प्रवासी मजदूरों के साथ शोषण किया जाता है। यदि स्थानीय क्षेत्र में मजदूरी 300 रूपये है तो प्रवासी मजदूरों को कह दिया जाता है कि यहाँ 250 रूपये ही देंगे। ऐसी स्थिति में मजदूर कम वेतन में ही काम करने को तैयार हो जाते हैं। दूसरी ओर मजदूरों को प्रवासी मजदूरों के साथ हो रहे शोषण के ऊपर सरकार का कोई ध्यान नहीं होता है।