गिरिडीह,डुमरी से दशरथ महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि एक 75 वर्षीय आदिवासी महिला मो. सुन्दरी देवी है जो आर्थिक रूप से लाचार और बेवस है वो बोलती है कि 6 महीने से पेंशन नहीं मिल रहा है और कोई सहारा भी नहीं है, एक बेटी भी जिसे शादी भी करवानी है। सरकार के द्वारा महीने में केवल 13kg चावल मिलता है, तो ये अपने परिवार को कैसे संभालेगी ये सरकार से अनुरोध कर रही है कि कोई उपाय करे।