पुर्विशिंघभूम: सोनवानी मुर्मू ने जमशेदपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि यहाँ पर मकरसक्रांति के अवसर पर मेला का आयोजन किया जाता है. असमाजिक तत्व के लोग नशे में धुत होकर लड़ाई झगड़ा करता है जिससे मेला का माहौल ख़राब हो जाता है. अत: वे कहती है मेला में प्रशासन सहयोग करे ताकि इस तरह कि परेशानी न हो.