जिला बोकारो प्रखंड पेटरवार से सुषमा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि ग्राम पंचायत में कई ऐसे लोग हो जो सामाजिक कार्य करते है जैसे की महिलाओ व वृद्ध लोगो का वृद्धा पेंशन का फॉर्म भर कर वृद्धा पेंशन की राशि दिलवाना पर अभी इनके गावं में 500 शराब की भट्टी है जो सामाजिक लोगो को उनके ,सामाजिक कार्यो से भटका रहा है।इन शराब की भट्टियों से दिन प्रतिदिन पंचायत का विकास होने की जगह पर लोगो की आर्थिक स्थिति ख़राब हो रही है। इतना ही नहीं बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी किया जा रहा है।ग्राम पंचायत में चल रहे शराब की इन भट्टियों पर कोई क़ानूनी कारवाई नहीं की जाती है और ना ही जांच के लिए कोई इस तरफ पुलिस के अधिकारीगण आते है।अगर गावं में कोई वयक्ति शराब के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसकी आवाज को दबा दिया जाता है। गावं में जितने भी शराब के दुकान वे सारे मिलकर विरोध करने वाले को गाली गलौज करते है। इस तरह से कभी भी समाज का विकास नहीं होगा।