Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला के पंचौरा गांव से प्रतिमा कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया वे जीविका मोबाईल वाणी सुनती हैं। इसमें उनको मुन्नी की कहानी अच्छी लगती है उनका कहना है पहले अठारह साल में लड़की की शादी की जाती थी लेकिन अब नियम बनाया गया है कि लड़की की शादी 21 वर्ष में होनी चाहिए। उनका कहना है लड़की की शादी कम उम्र में करने से लड़की को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उनका स्वास्थ्य भी खराब हो जाता है

नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड में जीविका मोबाइल वाणी में वालंटियर के रूप में काम करने वाली बिनीता कुमारी पचौरा गाँव के खुशबु जीविका समूह से जुड़ी एस जे वाई के लाभुक इंदु देवी जो अत्यंत गरीब हैं उनके बारे में सी एम् रेणु देवी बताती है कि ग्राम संगठन से आर्थिक मदद मिलने के बाद बकरी पालन कर अपना घर बना रही हैI बिनीता कुमारी द्वारा जॉब कार्ड बनबाने तथा उसके फायदे के बारे में रेणु देवी द्वारा बताया जाता है कि सभी का जॉब कार्ड बनबाया जा रहा है कियोंकि जॉब कार्ड से रोजगार मिलता हैl

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नांलदा जिले के हरनौत प्रखंड के पचौरा गांव की बबिता देवी अंजली स्वयं सहायता समूह की बैठक में रेणु देवी से कोरोना टीका के बारे में जानकारी ले रही है। 43 वर्षिय रेणु देवी ने अपना परिचय देते हुए बताया कि उन्होंने कोरोना का दूसरा टीका भी ले लिया है । टीका लेने के बाद उन्हें हल्का बदन दर्द हुआ लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक है।

बिहार राज्य के नांलदा जिले के हरनौत प्रखंड की बिनीता देवी ने बताया कि उनका काम समूह की हर बैठक में जाकर समूह की सभी दीदी को बताना है। उन्होंने बताया कि 17 तारिख को हुए मेगा कैंप में आरती समूह की सभी दीदी ने कोरोना का टीका ले लिया। दीदियों ने बताया कि टीका लेने के बाद टीका लेने वाले जगह पर 5 मिनट रुके एवं धूप में नहीं जाए।

Transcript Unavailable.